एक्शन, एडवेंचर, कॉमेडी और इमोशन से भरपूर है ‘टॉय स्टोरी 4’

स्टार रेटिंग :- 4.5/5
स्टारकास्ट :- टॉम हैंक्स, टिम एलेन, एननी पॉट्स, टोनी हाले, केन्यू रीव्स, कीगल माइकल की, जॉर्डन पीले
निर्देशक:- जोश कूले
निर्माता:- जोनस रिवेरा, मार्क निएलसन
जॉनर:- एनीमेशन कॉमेडी
अवधि :- 100 मिनट

एक्शन, एडवेंचर, कॉमेडी और इमोशन से भरपूर है 'टॉय स्टोरी 4'

एक्शन, एडवेंचर, कॉमेडी और इमोशन…टॉय स्टोरी-4 बच्चों के लिए एक कम्पलीट फिल्म है। काउबॉय वूडी, कबाड़ के सामान से फोर्की को बनाता है जो बॉनी का फेवरिट खिलौना बन जाता है।

फोर्की खुद को दूसरों से अलग समझता है इसलिए वह हमेशा डस्टबिन में चला जाता है। वूडी, फोर्की को इस बात का एहसास दिलाता है कि वह भी टॉय है। इस बीच कई मजेदार घटनाएं होती हैं जो फिल्म एक्स्ट्रीम एंटरटेनर बनाती हैं।

बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ रही ‘फिल्म कबीर सिंह’ पहुंची 100 करोड़ के करीब 

बच्चे सीखेंगे मोरल वैल्यू : खास बात यह है कि भले ही फिल्म बच्चों के लिए बनाई गई है लेकिन बड़ों को भी यह उतनी ही पसंद आएगी। लॉयल्टी को सबकुछ मानने वाले वूडी और उसके दोस्तों को फोर्की को वापस बॉनी तक लाने के लिए क्या-क्या खतरे उठाने पड़ते हैं, क्या-क्या कुर्बानियां देनी पड़ती हैं। इतना ही नहीं अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनना, जरूरतमंद का साथी बनना, भरोसेमंद रहना और वक्त के साथ बदलाव को अपना लेना जैसी मोरल वैल्यूज भी बच्चों को सीखने मिलेंगी।

नए किरदार भी दमदार : टॉय स्टोरी में अभी तक वूडी, बो पीप, बॉनी, जैसी, डॉली, ट्रिक्सी, रैक्स, स्लिंकी डॉग जैसे कई किरदार नजर आते रहे हैं। इस सीरीज की चौथी फिल्म में ड्यूक कबूम, डकी बनी और गैबी गैबी का रोल बेहद इम्प्रेस करता है।

लेडी डॉन को बरेली STF और सुरसा पुलिस ने पकड़ने में पाई सफलता, बड़ी गाड़ियों से लिफ्ट लेकर करती थी लूट

बात म्यूजिक की करें तो रैंडी न्यूमैन फिल्म की स्टोरी के अनुसार मजेदार भी है और अच्छा भी। वूडी को टॉम हैंक्स ने, बो पीप को एनी पॉट्स और बज लाइटियर को टिम एलेन ने अपनी आवाज दी है।

LIVE TV