एकता की मिसाल! मदरसे में गूंजे राम-रहीम एक साथ, पढ़ा गया गायत्री मंत्र और अदा हुई नमाज़…

रिपोर्ट – अर्जुन

अलीगढ़ : राम-रहीम की गूंज से गूंजा मदरसा | एक तरफ हिंदू बच्चों ने पढ़ा गायत्री मंत्र तो दूसरी तरफ मुस्लिम बच्चों ने अदा की नमाज |

दरअसल, 2 दिन पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी सलमा अंसारी ने अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन इलाका स्थित भमोल में चाचा नेहरू मदरसा/स्कूल के अंदर शिव मंदिर स्थापित करने की बात कही थी |

जिसके बाद यह स्कूल/मदरसा चर्चा में आ गया | यहां जाकर देखा गया तो पता चला कि सुबह-सुबह इस मदरसे/स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे अपने-अपने धर्म के हिसाब से पूजा और नमाज अदा करते हैं |

एक हॉल के अंदर हिंदू बच्चों ने गायत्री मंत्र का उच्चारण करते हुए पूजा अर्चना की तो वहीं उसी हॉल में मुस्लिम बच्चों ने अपनी कुरान के सामने नमाज़ अदा की |

पाकिस्तान : कारों की बिक्री में आई तेज़ गिरावट, गाड़ियों के उत्पादन पर लगाई अस्थायी रोक !

 

दोनों ही धर्मों के बच्चों का कहना है कि हमें किसी से कोई भेदभाव नहीं है |मुस्लिम बच्चों को आरती और गायत्री मंत्र में ओम का उच्चारण होने की आवाज से कोई दिक्कत नहीं |

तो वहीं हिंदू बच्चों का कहना है कि हमें अपने मुस्लिम भाइयों से कोई परेशानी नहीं होती है, क्योंकि जब नमाज की अजान सुनने को मिलती है तो वह भी अच्छी लगती है और मुस्लिम छात्रों को ओम का उच्चारण सुनते समय अच्छा लगता है |

वहीं मदरसे के प्रिंसिपल राशिद अली का कहना है कि इस मदरसे में बिना किसी चीज के बच्चों को पढ़ाया जाता है और यहां पर सभी धर्म के बच्चे मुफ्त में शिक्षा ग्रहण करते हैं | इस मदरसे में दोनों ही धर्म के बच्चे राम और रहीम के बारे में करीब से जान रहे हैं |

 

LIVE TV