एंटी रोमियो स्क्वायड टीम ऐसे करेगी काम, ड्यूटी पर रहना होगा शालीन

एंटी रोमियो स्क्वायडलखनऊ। राजधानी में बुधवार को एसएसपी मंजिल सैनी ने एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन कर दिया। एसएसपी ने इसके लिए 23 टीमें बनाई हैं, जिनमें प्रत्येक को एक गाड़ी भी प्रदान की गई है। टीम में एक दारोगा, दो महिला आरक्षी व दो सिपाही तैनात किए गए हैं। एसएसपी के मुताबिक टीम में तैनात दारोगा दल प्रभारी होंगे और संबंधित क्षेत्र के सीओ नोडल अधिकारी। सभी टीमें सोमवार से शनिवार सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक ड्यूटी पर मुस्तैद रहेंगी।

वहीं रविवार को शाम पांच बजे से रात 10 बजे तक क्षेत्र में सभी टीम भ्रमण करेंगी। नोडल अधिकारी अपने क्षेत्र की टीम का रूट चार्ट तैयार करेंगे। एसएसपी ने टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को निष्ठापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एसएसपी ने सभी टीम को वाहन, वायरलेस सेट व सीयूजी मोबाइल सिमकार्ड प्रदान किया।

एंटी रोमियो स्क्वायड टीम ऐसे करेगी कारवाई

एंटी रोमियो स्क्वायड की टीम कॉलेज व महिलाओं के अन्य शिक्षण संस्थानों में जाने वाली छात्रओं से छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करेगी। शिकायत पर पहली बार में कठोर चेतावनी दी जाएगी। दूसरी बार विधिक कार्यवाही की जाएगी। संबंधित क्षेत्रधिकारी को उनके स्थान पर ड्यूटी लगाने की जिम्मेदारी होगी। तैनात पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान शालीन रहेंगे। अधिकारी किसी को परेशान नहीं करेंगे। स्क्वायड के प्रत्येक वाहनों को हर घंटे कंट्रोल रूम में अपनी लोकेशन नोट करानी होगी।

LIVE TV