इनमें है कुछ ख़ास जो इन्हें बना देता है एंटिक स्मार्टफोन

एंटिक स्मार्टफोनफीचर फोन का जमाना गया अब तो हर कोई स्मार्टफोन ही लेना चाहता है। लोगों के इसी रुझान को देखते हुए आजकल मोबाइल कंपनियां अपने ग्राहकों को कुछ ख़ास और एंटिक स्मार्टफोन देने की होड़ में जुटी हुई हैं।

एंटिक स्मार्टफोन के नायाब फीचर्स

इसी प्रतिद्वंदिता के चलते कई स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां ऐसे फीचर्स लेकर आ रहीं है जो आसानी से देखने को नहीं मिलते। ऐसे ही ख़ास फीचर्स वाले मोबाइल की लिस्ट हम आपके लिए लाये हैं। इसे देखकर आपका मन बेबाक ही बोल पड़ेगा कि यह है एंटिक स्मार्टफोन।

कैट एस60

कीमत करीब 41,000 रुपए 4.7 इंच एचडी डिस्प्ले स्नैपड्रैगन 617 प्रोसेसर 3 जीबी रैम 13एमपी रियर कैमरा 3800mah बैटरी इस फोन में यूजर थर्मल इमेजिंग कर सकते हैं, यह उन लोगों के लिए खास है जो मेंटेनेंस और कंस्ट्रक्शन फील्ड में काम कर रहे हों। यह स्मार्टफोन वॉटर रेजिस्टेंस भी है।

लुमिगॉन टी3

कीमत करीब 50,000 रुपए 4.8 इंच एचडी डिस्प्ले मीडिया टेक हेलिओ एक्स 10 प्रोसेसर 3 जीबी रैम 13 एमपी रियर कैमरा, 4 एमपी फ्रंट फेसिंग कैमरा यदि आपको ऐसा फोन चाहिए जिसका कैमरा बेहद यूनि‍क हो, तो आपको लुमिगॉन टी3 फोन लेना चाहिए। इस स्मार्टफोन में मॉलीब्डेनम स्टेनलेस स्टील बॉडी दी गई है, जो कि इसे धूल और पानी दोनों से ही बचाती है।

फेयरफोन 2

कीमत करीब 40,000 रुपए 5 इंच स्क्रीन स्नैपड्रैगन 801 एसओसी 2 जीबी रैम 8 एमपी मेन कैमरा 2,420 mah बैटरी बिना किसी फैंसी कैमरा और कीमती मटेरियल का यह फोन काफी साधारण सा दिखता है। यह इसलिए यूनि‍क है क्योंकि यह इको फ्रेंडली है।

मोटो ज़ी फ़ोर्स

5.5 इंच स्क्रीन एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो 4 जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल मैमोरी 21एमपी कैमरा, 5 एमपी फ्रंट फेसिंग कैमरा 3,500mAh बैटरी टर्बो चार्जिंग, टाइप सी पोर्ट मोटोरोला के मोटो ज़ी फ़ोर्स में शैटरशील्ड टेक्नोलॉजी है, कंपनी के अनुसार इस टेक्नोलॉजी की वजह से फोन की स्क्रीन टूटती नहीं और न ही क्रैक होती है।

एलजी जी5

कीमत 52,990 रुपए 5.3 इंच क्वाड एचडी डिस्प्ले क्वाड कोर स्नैपड्रैगन 820, 64 बिट प्रोसेसर 4जीबी रैम , 32 जीबी इंटरनल मैमोरी 6.0 मार्शमेलो 16एमपी, 8 एमपी कैमरा 2800mah बैटरी क्वालकॉम क्विक चार्जिंग एलजी जी5 एक मोड्यूलर स्मार्टफोन है, इसमें वाइड एंगल फोटोग्राफी के लिए ड्यूल कैमरा सेटअप है।

LIVE TV