आईआईएमसी में शुरू होगा उर्दू पत्रकारिता पाठ्यक्रम

उर्दू में पत्रकारितानई दिल्ली| भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) उर्दू में पत्रकारिता पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहा है। सरकार ने मंगलवार को यह घोषणा की। इस संबंध में जारी एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम. वेंकैया नायडू डेवलपमेंट जर्नलिज्म में 67वें डिप्लोमा कोर्स और उर्दू पत्रकारिता में पहले पीजी डिप्लोमा कोर्स की औपचारिक शुरुआत करेंगे। वह यहां शास्त्री भवन में आईआईएमसी के जर्नल ‘कम्युनिकेटर’ का विमोचन भी करेंगे।

आईआईएमसी ने 25 सीटों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 अगस्त, 2014 है. फॉर्म संस्थान की वेबसाइट से भी डाउनलॉड किया जा सकता है.

उर्दू में पत्रकारिता के लिए योग्यता:

एडमिशन के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है.

एडमिशन प्रक्रिया: स्टूडेंट्स का चयन प्रवेश परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

फॉर्म फीस: फॉर्म को 500 रुपये के डिमांड ड्राफ्ट के साथ कॉलेज के काउंटर से ले सकते है. डिमांड ड्राफ्ट ‘Registrar IIMC’ के नाम से होना चाहिए.

कोर्स फीस: कोर्स की फीस 15,000 रुपये होगी.

हॉस्टल: लड़कियों के लिए हॉस्टल की सुविधा मौजूद है.

अधिक जानकारी के लिए संस्थान की वेबसाइट www.iimc.gov.in पर लॉग इन करें.

LIVE TV