आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल की सैलरी का झोल, समझें आप, बनी चर्चा का विषय

उर्जित पटेल नई दिल्‍ली। आरबीआई गवर्नर को मिलने वाली सैलरी का खुलासा सूचना के अधिकार के तहत पता चल चुका है। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल की सैलरी 2 लाख रुपए से कुछ ज्‍यादा है। इस बात का खुलासा सूचना के अधिकार के तहत पूछे गए एक सवाल के जवाब में मिला है।

बताते चलें कि पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन के पद उर्जित पटेल ने आरबीआई गवर्नर का पद संभाला है। इससे पहले वो बतौर डिप्‍टी गवर्नर आरबीआई में तैनात थे और आरबीआई की तरफ से आवंटित किए गए फ्लैट में रह रहे थे।

आरबीआई ने जानकारी देते हुए बताया कि आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल को उनके आवास पर कोई भी सहायक कर्मचारी नहीं दिया गया था।

इसके अलावा उन्‍हें दो कार और दो ड्राइवर मुहैया कराए गए हैं। आरबीआई ने बताया कि अक्टूबर माह में आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल को पहली बार पूरे माह का वेतन दिया गया और उन्हें 2.09 लाख रुपए की तनख्‍वाह मिली थी।

अगस्त 2016 में रघुराम राजन को भी यही वेतन दिया गया था। उन्होंने 4 सितंबर को पद छोड़ा था, तो उन्हें इन चार दिनों का अतिरिक्त वेतन 27,933 रुपए का भुगतान किया था।

LIVE TV