उपचुनाव से पहले बीजेपी को लगा बड़ा झटका, पूर्व एमएलए ने थामा कांग्रेस का हाथ

मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले बीजेपी को एक बड़ा झटका लगा है। सुरखी की पूर्व विधायक पारुल साहू ने उपचुनाव से पहले बीजेपी से किनारा कर के कांग्रेस का दामन थाम लिया है। ज्ञात हो कि पूर्व में पारुल साहू ने 2013 में बीजेपी से चुनाव लड़ा था और पूर्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को हराया था। हालांकि 2018 में वह गोविंद सिंह से कुछ अंतर से हार गयी थीं।

आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों के भीतर बीजेपी को यह दूसरा झटका लगा है। इससे पहले ग्वालियर के बीजेपी नेता और पूर्व विधायक सतीश सिकरवार भी कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। कांग्रेस में शामिल होने के दौरान पारुल साहू ने कहा कि वह जनता की आवाज बनकर अहंकार और डर के खिलाफ लड़ाई लड़ रही हैं।

इस दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ ने बीजेपी और शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि शिवराज अपनी जेब में नारियल लेकर चलते हैं। वह जहां भी जा रहे हैं वहां नारियल तोड़ देते हैं फिर घोषणा कर देते हैं। पारुल साहू की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि पारुल इस सच्चाई से वाकिफ हो चुके हैं और वह इसी लिए कांग्रेस के साथ आ चुकी हैं। कमलनाथ ने कहा कि पारूल का परिवार कांग्रेस से जुड़ा रहा है औऱ मौजूदा समय में इनकी घरवापसी हो रही है।
कमलनाथ ने कहा कि आज मुझे शर्म आती है जब मध्य प्रदेश का नाम बिकाऊ राजनीति के लिए आता है। बीजेपी को यह समझ लेना चाहिए कि नेता बिक जरूर सकते हैं लेकिन प्रदेश के ईमानदार नेताओं को आज भी बीजेपी नहीं खरीद सकती है।

LIVE TV