उपचुनावों को लेकर मायावती ने की बड़ी घोषणा, तय किए प्रत्याशियों के नाम

Report – Ashish singh

लखनऊ- बहुजन समाज पार्टी ने उपचुनावों को लेकर अहम घोषणा कर दी है! बुधवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में 13 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव अकेले लड़ने की घोषणा करते हुए प्रत्याशियों के नामों भी तय कर दिए। इस बैठक में एक बार फिर सर्वसम्मति से मायावती को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष भी चुन गया.

बीते दिनों कश्मीर से हटाए गए अनुच्छेद 370 पर बीएसपी सुप्रीमों मायावती ने कांग्रेस को घेरते हुए इसे नेहरू और कांग्रेस की देन बताया।

वीओ- बैठक के दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती ने सभी 13 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है! यह पहला मौका है जब बसपा उपचुनाव लड़ने जा रही है! जिन्हे प्रत्याशी घोषित किया गया उनमें लखनऊ कैंट से अरुण द्विवेदी, घोसी सीट से कय्यूम अंसारी, मानिकपुर से राजनारायण निराला, हमीरपुर से नौशाद अली, जैदपुर से अखिलेश अंबेडकर, बलहा से रमेश गौतम, टूंडला से सुनील कुमार चित्तौड़, प्रतापगढ़ सदर से रणजीत सिंह पटेल को टिकट दिया गया है।

 

बैठक में मायावती ने पार्टी पदाधिकारियों को तीन राज्यों में होने वाले चुनाव और उत्तर प्रदेश के उपचुनाव को मजबूती और पूरी बसपा सुप्रीमों मायावती ने अनुच्छेद 370 का उल्लेख करते हुए कहा कि बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर इस अनुच्छेद के पक्ष में नहीं थे! यही कारण है कि बीएसपी ने इस धारा को हटाए जाने का समर्थन किया है।

उत्तराखंड LIVE : लक्सर में अधिकारियों पर घर में जबरन घुसने का आरोप…

हालांकि वास्तव में इस समस्या की मूल जड़ कांग्रेस और पंडित नेहरू ही हैं! उन्होंने कहा कि हालात सामान्य होने में थोड समय जरूर लगेगा, इसलिए थोड़ा इंतजार कीजिए! मायावती ने कांग्रेस और अन्य पार्टियों के नेताओं के कश्मीर जाने पर कहा कि कश्मीर में थोड़े भी हालात बिगते तो केंद्र सरकार इसका दोष इन पार्टिर्यों पर नहीं थोप देती।

LIVE TV