उद्यान अधिकारी ने अमराेहा में भी जताई बड़े फर्जीवाड़े की आशंका, हर एक बिंदु पर बारीकी से की जाएगी जांच

मुरादाबाद में औद्यानिक समितियों की जांच की आंच अब अमरोहा तक पहुंच गई है। अमरोहा की भी औद्यानिक समितियों के सभी प्रपत्र खंगाले जाएंगे। जिला उद्यान अधिकारी एवं प्रभारी उद्यान अधिकारी अमरोहा सुनील कुमार ने अमरोहा में भी औद्यानिक समितियों के नाम पर कृषि विभाग से उर्वरक बिक्री लाइसेंस जारी कराने में फर्जीवाड़े की आशंका जताई है।

सुनील कुमार ने बताया कि अमरोहा की सभी औद्यानिक समितियों के सचिव और सभापतियों से प्रपत्र उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए गए हैं। मुरादाबाद में औद्यानिक समितियों का मुद्दा गर्माया हुआ है। मामला सामने आने के बाद जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह खुद डीएचओ से फर्जी समितियों की जानकारी तलब कर चुके हैं। इसके बाद डीएचओं ने 18 समितियों के सचिव और सभापतियों से समिति संबंधी सभी प्रपत्र कार्यालय में एक सप्ताह के भीतर पेश करने के निर्देश दिए थे। इस मामले में डीएचओ सुनील कुमार ने बताया कि इन 18 समितियों में अभी किसी भी समिति ने कार्यालय में कोई भी प्रपत्र उपलब्ध नहीं कराए हैं। एक सप्ताह का समय खत्म होते ही समितियों को अवैध मान निबंधन प्रमाणपत्र के निलंबन के लिए रिपोर्ट निदेशालय को भेज दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 32 समितियों में 11 समितियों के निर्वाचन की जानकारी मिल चुकी है। साथ ही तीन समितियों के चुनाव का परिणाम अभी प्रतीक्षारत है। लिहाजा, डीएचओ के मुताबिक अभी तक सिर्फ 14 समितियों के बारे में ही जानकारी मिल पाई है। लिहाजा, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अमरोहा में क्या खेल सामने आता है।

औद्यानिक समितियों का मुरादाबाद जैसा मामला अमरोहा में भी सामने आया है। ऐसे में सभी औद्यानिक समितियों के सचिवों और सभापतियों को कार्यालय में प्रपत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

– सुनील कुमार, जिला उद्यान अधिकारी एवं प्रभारी उद्यान अधिकारी अमरोहा।

LIVE TV