उदयपुर हत्याकांड पर डिप्टी सीएम पायलट का बयान, बोले- ‘हत्यारों को ऐसी सजा दी…’

पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के लिए सोशल मीडिया पर कन्हैया लाल के समर्थन के लिए दो मुस्लिम पुरुषों ने मंगलवार को कन्हैया लाल का सिर कलम कर दिया, जिनकी पैगंबर मोहम्मद के बारे में टिप्पणी ने वैश्विक आक्रोश को जन्म दिया। इस दिल दहला देने वाली घटना पर राज्य की उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बड़ा बयान दिया है।

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने उदयपुर हत्याकांड पर बयान देते हुए कहा कि हत्यारों को ऐसी सजा दी जानी चाहिए, जो पूरे देश के लिए मिसाल हो। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने ANI से बात करते हुए कहा कि “इन लोगों ने इंसानियत की सारी हदें पार कर दीं। इस तरह की हत्या और जिस तरीके से इसे अंजाम दिया गया, उसने सभी को झकझोर कर रख दिया है। वे पकड़े गए हैं। फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए उन्हें ऐसी सजा दी जाए, जो पूरे देश के लिए मिसाल बने।

वहीं उदयपुर में नुपुर समर्थक टेलर कन्हैया लाल की हत्या (Kanhaiya Lal Murder) के बाद से शहर में तनाव का माहौल है। राजस्थान के उदयपुर की घटना के बाद यूपी में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है। सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

LIVE TV