12वीं और ग्रेजुएट्स के लिए बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

उत्‍तर प्रदेशलखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में 12वीं पास और ग्रेजुएट्स के लिए बंपर वैकेंसी निकली है. ये वैकेंसी क्‍लास 3 और क्‍लास 4 पदों के लिए है. वैकेंसी से जुड़ी डिटेल जानिए…

वैकेंसी डिटेल

कुल पद

2000

पद का नाम

आईसीटी पोस्ट

कहां के लिए वैकेंसी

212 फास्ट ट्रैक कोर्ट, 38 अतिरिक्त कोर्ट और हाई कोर्ट ऑफ जुडिकेचर, इलाहाबाद के अधीनस्थ जिला अदालतों में.

यह भी पढ़ें : नगर निगम में बंपर वेकेंसी, आप भी जल्द करें आवेदन

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि

03 जुलाई

पद और योग्‍यता

पर्सनल असिस्टेंट – 250

योग्‍यता- ग्रेजुएशन और स्टेनोग्राफी में डिप्लोमा. DOEACC सोसायटी द्वारा जारी सीसीसी.

आयु- 18 से 40 वर्ष

रीडर- 250

योग्‍यता- 12वीं होनी चाहिए. साथ ही DOEACC या NIELIT सोसायटी द्वारा जारी सीसीसी. कंप्यूटर पर हिंदी व अंग्रेजी टाइपराइटिंग का ज्ञान अनिवर्य है.

आयु- 18 से 40 वर्ष

मुंसारिम- 250

योग्‍यता- 12वीं हो. साथ ही DOEACC या NIELIT सोसायटी द्वारा जारी सीसीसी. कंप्यूटर पर हिंदी या अंग्रेजी टाइपिंग का नॉलेज हो.

आयु- 18 से 40 वर्ष

सुइट क्लर्क – 250

यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में वैकेंसी, आप भी जल्‍दी करें आवेदन

योग्‍यता- 12वीं हो. DOEACC या NIELIT सोसायटी द्वारा जारी सीसीसी. कंप्यूटर पर हिंदी या अंग्रेजी टाइपिंग नॉलेज.

आयु – 18 से 40 वर्ष

मिसलेनियस क्लर्क – 250

योग्‍यता- 12वीं हो. DOEACC या NIELIT सोसायटी द्वारा जारी सीसीसी. कंप्यूटर पर हिंदी या अंग्रेजी टाइपिंग नॉलेज.

आयु – 18 से 40 वर्ष

चयन

लिखित परीक्षा, कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट, शॉर्टहैंड टेस्ट के आधार पर चयन किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन

अधिक जानकारी के लिए और ऑनलाइन आवेदन के लिए इस लिंक पर जाएं- http://www.allahabadhighcourt.in/event/event_2610_12-06-2017.html

LIVE TV