उत्तर प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होंगे आजम खान, आज होगा सबसे बड़ा फैसला !

उत्तरलखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले महीने चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में प्रदेश की सत्ता धारी पार्टी समाजवादी पार्टी में चल रहे घमासान की वजह से सपा को हार का मुंह देखना पड़ सकता है। इस बात को समझते हुए पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने जल्द से जल्द मामला सुलझाने की ठानी है। मुलायम सिंह सोमवार को इलेक्शन कमीशन (ईसी) से मिलेंगे। इस मीटिंग में वे पार्टी के चुनाव चिह्न पर दावेदारी पेश करेंगे।

बता दें कि ईसी ने दोनों पक्षों को साइकिल विवाद पर 9 जनवरी तक एफिडेविट देने को कहा था। इस बीच यह खबर आ रही है कि मुलायम आजम खान को सीएम के तौर पर प्रोजेक्ट कर सकते हैं। झगड़े के बीच यह बात भी सामने आ रही है कि मुलायम आजम को सीएम फेस के तौर पर प्रोजेक्‍ट कर सकते हैं। इसे लेकर आजम अपने आवास पर शिवपाल यादव और कुछ खास लोगों से चर्चा कर रहे हैं। मुलायम सिंह 12.45 बजे ईसी जाएंगे। उनके साथ अमर सिंह और शिवपाल यादव रहेंगे।

आजम खान पार्टी का मुस्लिम चेहरा हैं। साथ ही सपा हमेशा से मुस्लिम वोट बैंक को साधने की जुगत में रहती है। आजम को मुलायम का खास माना जाता है। इसके अलावा आजम दोनों ही खेमों में स्‍वीकार्य हैं। इस तरह से उनका कोई खुलकर विरोध नहीं कर सकता।

दोनों ही खेमे सिम्बल को लेकर अड़े हैं। जानकारों का कहना है कि इलेक्शन कमीशन इस पर जल्दी फैसला नहीं ले सकता है। जांच करने के लिए उसे वक्त चाहिए। ऐसे में जांच जारी रहने तक आयोग साइकिल निशान को फ्रीज कर दोनों गुटों को नया चुनाव चिह्न दे सकता है। इस बात का एहसास अखिलेश समर्थकों को भी है। इसीलिए रविवार को अखिलेश के करीबी एमएलसी उदयवीर ने कहा कि सिंबल बड़ी चीज नहीं है।

वहीं, रविवार शाम मुलायम सिंह ने दिल्‍ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी। इसमें उन्‍होंने कहा था- “मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं, शिवपाल प्रदेश अध्यक्ष हैं और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री हैं।” “हमने रामगोपाल को 30 दिसंबर को छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया था। रामगोपाल ने जो सम्मेलन बुलाया वो फर्जी है।”

 

 

LIVE TV