उत्तराखण्ड के लोगों को दिवाली पर भारतीय रेलवे का तोहफा

उत्तराखण्डदेहरादून। उत्तराखण्ड के लोगों को भारतीय रेलवे दिवाली के मौके पर तोहफा देने जा रही है।  देहरादून का सफर अब कम समय में पूरा करने के लिए भारतीय रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। दिल्ली से देहरादून के लिए चलने वाली तीन ट्रेनों को रफ्तार मिलने जा रही है। देहरादून जनशताब्दी 12055/56, देहरादून शताब्दी 12017/18, नई दिल्ली- देहरादून नंदादेवी एक्सप्रेस 12205/06 अब डीजल इंजन की जगह इलेक्ट्रिक इंजन से चलेगी। इससे ईंधन खर्च तो कम होगा ही साथ ही प्रदूषण के स्तर में भी सुधार होगा।

उत्तर रेलवे मुख्यालय की ओर दिल्ली डिविजन के डीआरएम को लेटर भी जारी कर दिया गया है और इस संबंध में व्यवस्था करने के लिए कहा है। हरिद्वार से देहरादून तक अभी हाल ही में विद्युतीकरण का काम पूरा हुआ है। कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी की ओर से इस रूट पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन चलाने को लेकर हरी झंडी दे दी है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इससे ट्रेनों की रफ्तार पर असर पड़ेगा।

LIVE TV