उत्तराखंड: 16 साल के लक्ष्य ने विदेश में लहराया परचम

लक्ष्य सेनउत्तराखंड। प्रतिभाशाली शटलर लक्ष्य सेन ने विदेश में भारत के परचम लहरा दिया। अल्मोड़ा निवासी लक्ष्य सेन ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए यूरेशिया बुल्गारियन बैडमिंटन ओपन-2017 का खिताब अपने नाम किया। उन्होंने फाइनल मुकाबले में क्रोएशिया के ज्वोनिमिर दुर्किंजक को मात दी।

उत्तराखंड सीमा पर चीनी सैनिकों की चल रही गुंडागर्दी

14 से 17 अगस्त तक आयोजित हुई प्रतियोगिता में लक्ष्य ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। एक घंटे से अधिक चले इस मुकाबले में पहला सेट 18-21 से गंवाने के बाद उन्होंने शानदार वापसी की और अगले दोनों सेट को 21-12 और 21-17 के अंतर से जीत लिया।

डीएम ने एनएच-87 का किया औचक निरीक्षण, नदारद मिले एनएच अफसर

बुधवार को लक्ष्य ने सेमीफाइनल में श्रीलंका के दिनुका करुणारत्ना को सीधे सेट में 21-19, 21-14 से हराया था। सीनियर वर्ग में उनका विदेश में यह पहला खिताब है। बता दें कि लक्ष्य को कुछ समय पूर्व ऑल इंग्लैंड चैंपियन पीटर गाडे से ट्रेनिंग के लिए भेजा गया था जो कि इस समय फ्रांस टीम के चीफ कोच हैं। एक दिन पूर्व अपना 16वां जन्मदिन मनाने वाले लक्ष्य जूनियर वर्ग में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी है।

LIVE TV