लोगों को नहीं मिल रहे गैस सिलेंडर, भूखे रहने को मजबूर

गैस सिलेंडरउत्तराखंड। देहरादून में कुकिंग गैस सिलेंडर की कालाबाज़ारी थमने का नाम नहीं ले रही है। हालात इतने खराब हो गए है, कि फ्री होम डिलीवरी के बाद भी लोग अपने गैस एंजेसी के चक्कर लगाने को मजबूर है।

यह भी पढ़े:सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों को भी रिवाइज पेंशन

इंडेन गैस एंजसियों के हालात तो और भी खराब है। स्थिति यह है कि गैस सिलेंडर लेने आ रहे लोगो को घंटों इंतजार के बावजूद सिलेंडर नहीं मिल पा रहे हैं। जिससे लोगों में व्यवस्था के खिलाफ आक्रोश है। रसोई गैस लेने पहुंच रहे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कई दिनों गैस सिलेंडर की सप्लाई नहीं हो रही है। लोग सुबह से ही अपने नंबर के इंतजार में एजेंसियों के बाहर लाइन में खड़े होकर अपनी बारी की प्रतीक्षा करने लगते है। लोगों ने बताया कि एजेंसी के लोग सिलेंडर की कालाबाज़ारी कर रहे है। वह दोगुने दामों पर सिलेंडर बेच रहे है औऱ हम भूखे रहने को मजबूर है।

LIVE TV