उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, देहरादून में झमाझम बारिश

शुक्रवार को तड़के उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली। राजधानी देहरादून में सुबह से छाए बादलों के बाद सुबह नौ बजे झमाझम बारिश शुरू हो गई। जो रुक रुक कर होती रही। वहीं गढ़वाल के पहाड़ी इलाकों में भी कहीं कहीं बारिश ने भिगाया।
उत्तराखंड

हवा के साथ हो रही बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई। देहरादून सहित आसपास के इलाकों में मौसम सुहावना हो गया। उत्तरकाशी के युमनोत्री में भी बारिश हुई। जिससे वहां ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दून समेत प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में शुक्रवार को तेज झोंकेदार हवा चलने की संभावना है।

बदरीनाथ धाम में मौसम सुबह से खराब रहा। धाम में बारिश होने के साथ ही बदरीनाथ की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी भी हुई।

उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

आज सुबह देहरादून, हरिद्वार, चमोली, अल्मोड़ा के कई स्थानों पर तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई। वहीं, गढ़वाल के कुछ इलाकों में बारिश और  कुमाऊं के अधिकतर इलाकों में बादल छाए रहे।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। देहरादून और मसूरी में कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश का दौर जारी रहेगा। इस दौरान हवा की अधिकतम गति 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे भी हो सकती है।

LIVE TV