उत्तराखंड में एक बार फिर शुरू हुई रेल सेवा

हल्द्वानी. कोरोना संक्रमण के खतरे के चलते लगे लॉकडाउन में बंद पड़ी रेल सेवाओं को ऐतिहात के साथ एक बार फ़िर से शुरू कर दिया गया है। आखिरकर लॉकडाउन के चलते बंद पड़ी रेल सेवा का आज संचालन काठगोदाम से देहरादून तक विशेष नैनी दून जन शताब्दी के चलने के साथ प्रारंभ हो गया है।

आज काठगोदाम रेलवे स्टेशन से विशेष ट्रेन देहरादून को निर्धारित समय पर सुबह करीब 5:30  रवाना किया गया, जिसमें काठगोदाम रेलवे स्टेशन से 77 यात्रियों ने रिजर्वेशन किया था, उनमें से 66 यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के पश्चात उन्हें रवाना किया गया। यात्रियों को स्क्रीनिंग के लिए तय समय से 90 मिनट पहले रेलवे स्टेशन पर बुलाया गया था, जिसके लिए स्वास्थ विभाग की टीम को तैनात किया गया। जबकि ट्रेन संचालन की सारी प्रक्रिया प्रशासनिक अफसरों की देखरेख में ही की गई।

LIVE TV