उत्तराखंड बनने के बाद पहली बार बीजेपी के जिला पंचायत अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह पहुंचे मुख्यमंत्री…

संजय पुंडीर

हरिद्वार

 

हमेशा ही राजनीति का अखाड़ा बनी हरिद्वार जिला पंचायत में उत्तराखंड बनने के बाद पहली बार बीजेपी के जिला पंचायत अध्यक्ष बने सुभाष वर्मा के आज शपथ ग्रहण समारोह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पहुंचे शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के तमाम नेताओं सहित कार्यकर्ता भी शामिल हुए मगर इस शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस बसपा के जिला पंचायत सदस्य शामिल नहीं हुए हरिद्वार जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह चौधरी द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा को शपथ दिलाई गई.

 

 

 

कांग्रेस की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सविता चौधरी की बर्खास्तगी के बाद कांग्रेस के जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव अफाक अली को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाया गया था मगर जिला पंचायत मैं वह अपना कार्यकाल पूरा करते उससे पहले ही सरकार द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव कराए गए और इस चुनाव में बीजेपी के सुभाष वर्मा 5 वोटों से विजई हुए आज शपथ लेने के बाद सुभाष वर्मा का कहना है कि जिला पंचायत बहुत बड़ी विकास कार्य करने की संस्था है.

 

जानिए आखिर क्यों GOOGLE ने इन बड़ी सेवाओं पर लगाई रोक…

 

जिला पंचायत में जितने भी सदस्य हैं उन सभी के क्षेत्रों में विकास कार्य किया जाएगा और सरकार से भी निवेदन किया जाएगा कि ज्यादा कार्य करने के लिए हमें निधि प्रदान की जाए क्योंकि हमारी प्राथमिकता विकास की है और इसमें किसी भी प्रकार के भेदभाव के बिना विकास कार्य किया जाएगा वही इस कार्यक्रम में किसी भी पार्टी के जिला पंचायत सदस्य के ना आने को लेकर सुभाष वर्मा का कहना है कि इसका अर्थ यह नहीं है कि किसी भी प्रकार के विकास कार्यों में बाधा आएगी सभी सदस्यों से हमारा तालमेल है उन्हीं के तालमेल से तो हम अध्यक्ष बने हैं.

जिला पंचायत अध्यक्ष पद को लेकर लगातार खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन मुखर रहे हैं और अपनी पत्नी रानी देवयानी को इस पद पर बैठाने के लिए उनके द्वारा कई बार बीजेपी का भी विरोध किया गया मगर बीजेपी द्वारा उन्हें निष्कासित किए जाने के बाद कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन भी कुछ नरम रुख अख्तियार कर रहे हैं शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पहुंचे कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का कहना है कि आज देवभूमि के द्वार हरिद्वार मैं नापाक गठबंधन तो हटाके ईमानदार सुभाष वर्मा को जिला पंचायत अध्यक्ष बनने पर मैं शुभकामनाएं देता हूं और मुख्यमंत्री को बहुत बधाई देता हूं कि यह जो परिवर्तन संभव हो सका है उनकी वजह से ही हो सका है हम तो एक कार्यकर्ता है जो विकास कार्य पहले नहीं हो पा रहे थे अब वह कार्य होंगे वहीं जब चैंपियन से पूछा गया कि अब बीजेपी में सक्रिय रूप से वापसी कब करेंगे तो उनका कहना है कि यह हाईकमान का निर्णय होगा मेरे द्वारा कर्म किया गया है मुझे फल की कोई इच्छा नहीं है.

 

उत्तराखंड बनने के बाद पहली बार बीजेपी के जिला पंचायत अध्यक्ष बने सुभाष वर्मा ने आज शपथ ग्रहण कर बीजेपी के सूखे को भी खत्म कर दिया है मगर अब देखना होगा हमेशा ही राजनीति का अखाड़ा बना जिला पंचायत ग्रामीण क्षेत्रों में किस तरह से विकास के कार्य करता है क्योंकि अब जिला पंचायत अध्यक्ष भी बीजेपी से है और प्रदेश में सरकार भी बीजेपी की है.

 

LIVE TV