उत्तराखंड: पुण्यतिथि पर याद किए गए स्व. इंद्रमणि बडोनी

स्व. इंद्रमणि बडोनीउत्तराखंड। स्व. इंद्रमणि बडोनी की 17वीं पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने घंटाघर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उत्तराखंड राज्य आंदोलन के प्रणेता और पर्वतीय गांधी के नाम से विख्यात स्व. इंद्रमणि बडोनी की शुक्रवार को पुण्यतिथि थी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इतिहास में स्व. इंद्रमणि बडोनी का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा गया है। हमें उनके संघर्ष को भूलना नहीं चाहिए।

यह भी पढ़े: राष्ट्रपति पद के लायक नहीं हैं डॉनल्ड ट्रंप

उन्होंने कहा कि उनके द्वारा दिखाए रास्ते पर हमें चलना चाहिए। शहीदों के अनुरूप ही उत्तराखंड के विकास को वह संकल्पबद्ध है वह जैसा उत्तराखंड उन्होंने चाहा था वैसा ही बनाने का प्रयास करेंगे।

इस दौरान वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व व संघर्षो पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। साथ ही उन्होंने बडोनी की जीवनी को उत्तराखंड के पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग भी की। इस दौरान बीडी रतूड़ी, शक्तिशैल कपरवाण, बहादुर सिंह रावत, जयप्रकाश उपाध्याय, सुनील ध्यानी, धर्मेद्र कठैत, डीके पाल, अनिल डोभाल, सुरेंद्र सिंह रावत, विरेन्द्र सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे।

LIVE TV