उत्तराखंड को जीएसटी से राहत देने के लिए सरकार ने की बड़ी पेशकश

जीएसटी

उत्तराखंड समेत 11 पर्वतीय राज्यों को जीएसटी से राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने 27 हजार करोड़ रूपये की सहायता करने का मन बना लिया है। केंद्र सरकार ने उद्योगों को राहत देने के लिए यह मंजूरी दे दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है। वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि पूर्वोत्तर तथा जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे हिमालयी राज्यों में पूर्व उत्पाद शुल्क व्यवस्था के तहत उद्योग को 10 साल की छूट मिलेगी। हालांकि उन्हें यह छूट नई व्यवस्था में अब रिफंड के रूप में मिलेगी। साथ ही जेटली ने कहा कि योजना के तहत इस अवधि के दौरान कामकाज शुरू करने वाले उद्योग को 10 साल के लिये उत्पाद शुल्क अवकाश मिलेगा। उन्होंने कहा कि जीएसटी के तहत छूट का प्रवधान नहीं है, लेकिन कानून के तहत प्रवधान है जिसके अतंर्गत यह छूट दी जा रही है।

LIVE TV