उत्तराखंड के छात्रों के लिए अब एडमिशन लेना होगा आसान, 17 महाविद्यालयों में इतने फीसद बढ़ी सीटें

गुरुवार को एक शासनादेश जारी हुआ है जिसमें प्रदेश के 17 महाविद्यालयों में 10 फीसद सीटें बढ़ाएं जाने का फरमान जारी किया है। जीओ के हिसाब से अगर किसी महाविद्यालय में 10 फीसद से अधिक सीट की आवस्यकता हो तो निदेशक और कुलपति इसे 20 फीसद तक भी बढ़ा सकते हैं। ज्यादातर कुमाऊं मंडल के महाविद्यालयों की सीटें बढ़ाई गई हैं।

उत्तराखंड के छात्रों

प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा आनंद बर्द्धन की ओर से जारी शासनादेश के मुताबिक, चमोली जनपद के राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर, राजकीय महाविद्यालय बागेश्वर एवं राजकीय महाविद्यालय गुरुड, चंपावत के महाविद्यालय चंपावत एवं महाविद्यालय लोहाघाट, महाविद्यालय टनकपुर, महाविद्यालय पाटी, ऊधमसिंह नगर के काशीपुर, रुद्रपुर, महाविद्यालय खटीमा, महाविद्यालय बाजपुर, नैनीताल जनपद के राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी, रामनगर, पिथौरागढ़ के राजकीय महाविद्यालय पिथौरागढ़ एवं राजकीय महाविद्यालय गंगोलीहाट, हरिद्वार के मंगलौर, देहरादून जनपद का ऋषिकेश महाविद्यालय शामिल हैं।

उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, छात्र संख्या अधिक होने की वजह से इन महाविद्यालयों की ओर से सीटें बढ़ाए जाने की मांग की जा रही थी। जिसे देखते हुए शासन की ओर से यह निर्णय लिया गया है।

मथुरा में ठाकुर बाँके बिहारी मंदिर में आज मनाई जायेगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, सुरक्षा इंतजाम पुख्ता

प्रदेश सरकार छात्र हितों के लिए प्रतिबद्ध: ठुकराल   
रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल के मुताबिक, पिछले कई दिनों से रुद्रपुर महाविद्यालय के छात्र सीटों को बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलनरत थे। उन्होंने इस मामले में बुधवार को छात्रों के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिलकर उन्हें छात्रों की समस्या से अवगत कराया था।

विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार छात्र हितों के लिए प्रतिबद्ध है। जीओ जारी होने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक रचित सिंह, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दिलजोत सिंह बाजवा, छात्र महासंघ उपसचिव देवेश कुमार नगर मंत्री सौरभ राठौर, रामकुमार गुप्ता ने खुशी जताई है।

LIVE TV