उड़ता पंजाब को हरियाणा-पंजाब हाईकोर्ट ने दी हरी झंडी

उड़ता पंजाब नई दिल्ली। फिल्‍म उड़ता पंजाब को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट से भी हरी झंडी मिल गई है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में फिल्‍म को रोकने के लिए दाखिल की गई एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा था कि वह अभी इस मामले में दखल नहीं दे सकता क्‍योंकि मामला पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में मामला लंबित है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि मामले में हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद ही वह इस मामले पर सुनवाई करेगा।

उड़ता पंजाब पर हाईकोर्ट का फैसला

फिल्‍म उड़़ता पंजाब को लेकर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें फिल्‍म की रिलीज पर रोक लगाने की बात कही गई थी। पंजाब और हरियाणा हाइकोर्ट में इस फिल्म को लेकर दायर एक याचिका पर केंद्र सरकार, सेंसर बोर्ड और फिल्म की निर्माता कंपनी को नोटिस जारी किया गया था। जस्टिस एम. जयपॉल की वेकेशन बेंच ने इस मामले में मुंबई के एडवोकेट सुजॉय कांटावाला को एमिक्स क्यूरे नियुक्त करते हुए फिल्म पर गुरूवार को रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए थे। उन्होंने इस फिल्म को देखने के बाद ही अपनी रिपोर्ट तैयार की, जो आज हाईकोर्ट में पेश कर दी गई और इसके बाद ही हाईकोर्ट नेे अपना फैसला दिया। फिल्म उड़ता पंजाब 17 जून को रिलीज होनी है।

LIVE TV