ईदगाह में सामूहिक नमाज को लेकर दारुल उलूम ने जारी किया यह फतवा

ईदुल फितर को लेकर दारुल उलूम व दीगर उलमा ने ईद मनाने को लेकर फतवा जारी किया है। जारी किए गए फतवा में उलमाओं ने कहा है कि ईद को सादगी से साथ मनाया जाए। भीड़ से बचने और ईदगाह आदि में सामूहिक रूप से ईदगाह वफ्क कमेटी ने ईदगाह के बजाए अपने मोहल्ले की मस्जिदों या घरों में सीमित संख्या के साथ नमाज अदा करने की अपील की है।

दारुल उलूम कार्यवाहक मोहतमिम मौलाना कारी उस्मान मंसूरपुरी, ईदगाह वक्फ कमेटी उपाध्यक्ष व दारुल उलूम वक्फ के मोहतमिम मौलाना सुफियाना कासमी ने अपील की है कि शरई तौर पर जिंदगी की हिफाजत करना हमारा फर्ज है। इसलिए सामूहिक रूप से ईद की नमाज न अदा करें बल्कि छोटी-छोटी जमात के साथ ईद की नमाज अदा की जाए।

LIVE TV