इस वेबसाइट पर पाकिस्तानियों से पूछा गया ये सवाल, तो मिला हैरान कर देने वाला जवाब…

भारत और पाकिस्तान कहने को तो एक-दूसरे के पड़ोसी हैं, लेकिन इनके बीच का रिश्ता हमेशा से ही कड़वा रहा है। ये दोनों देश हमेशा एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार रहते हैं।

इन दो देशों के निवासी एक-दूसरे के लिए अपनी मन में ज्यादातर गलत भावना रखते हैं, लेकिन एक सवाल-जवाब वाले प्लेटफॉर्म Quora पर जब पाकिस्तान के लोगों से हिन्दुस्तानियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ ऐसे जवाब दिए जिसे सुनकर हर हिन्दुस्तानी का दिमाग चकरा सकता है।

इस वेबसाइट पर पाकिस्तानियों से पूछा गया ये सवाल

सबसे पहले बता दें, पाकिस्तान के लोग भारतीयों को कलाकारी के क्षेत्र में अव्वल मानते हैं।

पाकिस्तानियों के अनुसार भारत के खेल का सिस्टम बेहतर है।

तीसरी चौंकाने वाली बात यह है कि पाकिस्तान के लोगों का मानना है कि भारतीयों का दिल बहुत अच्छा होता है।

क्रिएटीविटी के मामले में भी पाकिस्तानी भारतीयों को बेहतर मानते हैं।

हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि पाकिस्तान मे डाबर लाल और फेयर एंड हैंडसम का उपयोग उतना ही किया जाता है जितना कि हिंदुस्तान में।

बात जब शिक्षा के बारे में की गई तो पाकिस्तान उसमें भी भारत को बेहतर मानते हुए कहा कि भारत की शिक्षण प्रणाली अच्छी है।

बता दें, पाकिस्तान मे कुल 360 टीवी चैनल हैं जिनमें से 200 तो भारतीय हैं।

देशवासियों के बाल बेचकर पाकिस्तान कमा रहा पैसे, 5 साल में चीन ने दिए करोड़ों

बता दें, Quora एक बहुत ही पॉपुलर वेबसाइट है। इस साइट पर प्रश्न और उत्तर तैयार किए जाते हैं।

अगर आपको कोई सवाल करना है तो आप Quora के माध्यम से कर सकते है। आप चाहें तो अपने वेबसाइट या बिजनेस साइट का प्रमोशन Quora के माध्यम से कर सकते हैं।

Quora को साल 2009 के जून महीने में स्थापित किया गया था और साल 2010 में 21 जून को इसे जनता के लिए उपलब्ध कराया गया था। किसी विषय में लोगों की राय का पता लगाना हो तो Quora एक बेहतर आप्शन है।

LIVE TV