इस वर्चुअल आधार आईडी से मिनटों में हो जायेंगे सारे काम ! इस तरह से बनवाएं …

अगर आप किसी को अपना आधार नंबर नहीं देना चाहते हैं तो कोई बात नहीं. आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI ने वर्चुअल आईडी (VID) रूप में आधार कार्ड का विकल्प दिया है.

यह 16 डिजिट का नंबर है जिसे आधार के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकेगा. VID से आपको निजी और सरकारी संस्थानों को अपना आधार नंबर दिए बगैर ट्रांजैक्शन और ई-केवाईसी सेवाओं को प्रमाणित करने की सहूलियत मिलती है.

वर्चुअल आईडी एक 16 डिजिट का नंबर है, जिसे आधार धारक द्वारा बनाया व बदला जा सकता है. वर्चुअल आईडी को आधार धारक कई बार बदल सकते हैं.

फिलहाल वर्चुअल आईडी न्यूनतम एक दिन के लिए वैलिड है. इसका मतलब आधार धारक वर्चुअल आईडी को एक दिन के बाद री-जेनरेट कर सकते हैं.

एक वर्चुअल आईडी तब तक के लिए वैध होगी, जब तक आधार धारक नई आईडी नहीं बना लेते हैं. एक समय पर किसी भी आधार कार्ड के लिए केवल एक ही एक्टिव वर्चुअल आईडी हो सकती है.

 

रमजान में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश,”जय श्री राम” न कहने पर युवक को पीटा !

कैसे बनाएं वर्चुअल आईडी-

-वर्चुअल आईडी जेनरेट करने के लिए सबसे पहले यूजर्स को UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://www.uidai.gov.in. पर जाना होगा.

– लॉग इन करने के बाद यूजर्स को आधार सर्विस में जाकर Virtual ID पर क्लिक करना होगा.

-अब एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको 16 डिजिट का आधार नंबर डालना होगा. इसके बाद सिक्योरिटी कोड डालकर OTP जनरेट करें. यह OTP आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा.

-इसके बाद यह OTP एंटर करें और Generate VID पर क्लिक करें. प्रोसेस पूरा होने के बाद आपके पास VID जनरेट होने का मैसेज आ जाएगा.

-आपको बता दें कि एक वर्चुअल आईडी तब तक के लिए वैध होगी जब तक यूजर दूसरी वर्चुअल आईडी नहीं बना लेते हैं.

 

कहां कर सकते हैं इस्तेमाल-

नया बैंक खाता खोलने, सरकारी सब्सिडी पाने, तत्काल पासपोर्ट का आवेदन करने और नई बीमा पॉलिसी खरीदने के लिए आधार अनिवार्य है. इन सभी मामलों में आप अपना आधार नंबर देने के बजाय 16 अंकों वाली वर्चुअल आईडी दे सकते हैं.

 

LIVE TV