इस राज्य में मास्क ना लगाने पर होगी जेल, बढ़ते कोरोना संक्रमण को देख सरकार ने किया ऐलान

कोरोना का कहर एक बार फिर देश में देखाने को मिल रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए कुछ राज्य कड़े नियमों को लागू कर कोरोना संक्रमण के रोकथाम की कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश की सरकार ने भी कड़े दिशानिर्देश जारी कर सख्ती से पालन करने के आदेश दिए हैं। बता दें कि इस प्रदेश में कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं इसके लिए सरकार सख्ती बरत रही है। जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश में यदि कोई सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क के पकड़ा जाता है तो उसे दण्ड के तौर पर कुछ दिनों के लिए ओपन जेल भेज दिया जायेगा।

इसके साथ ही सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के लिए राज्य में कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं। वहीं जिन राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले अधिक हैं वहां शादी कार्यक्रमों के लिए लोगों की सीमा तय कर दी गई हैं। नए दिशानिर्देश के अनुसार जिन लोगों को ‘होम आइसोलेट’ किया गया है उनके घरों के बाहर एक सूचना लगाई जाएगी जिस से लोग सतर्क रह सकें। राज्य में जिस किसी भी क्षेत्र में कोरोना के मामले सार्वाधिक हैं वहां ‘कंटेनमेंट जोन’ बनाए जाने की योजना तैयार की जारी है।

यदि बात करें आंकड़ों की तो उसके मुताबिक मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में काफी घनी आबादी है वाबजूद इसके वहां कोरोना की स्थिति सामान्य बनी हुई है। बता दें कि शुरुआती दौर में बुरहानपुर जिले में कोरोना संक्रमण के मामले काफी बड़ी संखया में सामने आते थे वहीं इस दौरान यहां एक भी नया मामला सामने नही आ रहा है। सरकार अब बुरहानपुर जिले की केस स्टडी करवाएगी व इस से जुड़ी जानकारी मिलते ही इसे अन्य जिलों भई जल्द लागू करेगी।

LIVE TV