इस बार शशि थरूर का भाजपा पर निशाना, पीएम मोदी के लिए कही बड़ी बात…

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तिरुवनंतपुरम से तीन बार के सांसद शशि शरूर का कहना है कि कांग्रेस के लिए अभी श्रद्धांजलि लिखने का समय नहीं आया है। वह भाजपा के विकल्प के तौर पर अकेली राष्ट्रीय पार्टी है। हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि कैसे नरेंद्र मोदी को इतनी बड़ी जीत मिली और केरल में भाजपा का प्रदर्शन औसत रहा।
शशि थर
बता  दें की थरूर ने कहा कि चुनाव नतीजों ने साफ कर दिया है कि कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। हमारी पार्टी के अंदर कई ऐसे मुद्दे हैं जिन्हे सुलझाया जाना चाहिए। यह निस्संदेह हमें गंभीर आत्मनिरीक्षण और मुद्दों को सही ढंग से पहचानने के लिए व्यापक मूल्यांकन की तरफ ले जाएगा। जहां अमूमन यह माना जाता है कि भारतीय मतदाता अपने आर्थिक स्वार्थ के मद्देनजर मतदान करता है। लेकिन इस बार मतदाता ने ऐसा नहीं किया जोकि हमें समझने की जरूरत है।
देखा जाये तो हमें अपनी पार्टी के घोषणापत्र को पहले जारी करना चाहिए था। न्याय योजना के बारे में आधे मतदाताओं तक ही जानकारी पहुंची और शायद उन्हें आधी गलत सूचना मिली। लेकिन हमें वास्तव में एक व्यापक और व्यवस्थित मूल्यांकन की जरूरत है कि हम कहां और कैसे गलत हो गए। ठीक इसी समय हमारे पास बैठने का समय नहीं है। हमें उठकर दोबारा खड़ा होना चाहिए।
दरअसल शशि थरूर का कहना है कि इस समय किसी भी तरह का मूल्यांकन करना काल्पनिक होगा। चुनाव से पहले भाजपा ने यह निर्णय लिया कि उसका प्रोडक्ट मोदी होगा और उन्होंने इसकी काफी अच्छी मार्केटिंग की। उन्होंने आधुनिक भारतीय राजनीति के इतिहास में सबसे असाधारण व्यक्तित्व का निर्माण किया जो जीवन की कल्पना से बड़ा था। हजारों सोशल मीडिया योद्धा, डरी हुई मुख्य धारा की मीडिया और एक कैमरामेन 24 घंटे काम पर लगाए गए। मार्केटिंग में उन्हें काफी सफलता मिली।
वही बंगाल और भाजपा के बाद केरल पर भाजपा की नजर है। इस बारे में थरूर ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि ऐसा नहीं होने वाला है। हालिया चुनाव में मैनपावर और फाइनेंशियल पावर झोंकने के बावजूद उसके वोट शेयर में औसत वृद्धि हुई है और उसे मेरे निर्वाचन क्षेत्र में हार का सामना करना पड़ा। उसके सभी उम्मीदवार तीसरे स्थान पर रहे। बहुत ज्यादा शिक्षित राज्य में भाजपा की सांप्रदायिकता को असफलता मिली।

 

LIVE TV