इस पौधे के फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे आप, दांत के दर्द के लिए हैं वरदान

अजमोद एक ऐसा औषधीय पौधा है, जो अजवाइन और धनिया की तरह दिखाई देता है. इस पौधे के फूल में अनेक ऐसे गुण हैं, जो शारीरिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है. इसमें कपूर की तरह मिलता-जुलता एपीओला नामक पदार्थ होता है, जो तैलीय और सूंघने में तेज होता है.

अजमोद में विटामिन ए, विटामिन B1, पोटैशियम, विटामिन B2, पॉलीन, सोडियम, विटामिन B6, एमिनो एसिड और विटामिन सी, प्लांट हार्मोन और इसेंशियल ऑयल पाया जाता है, जो शरीर के लिए फायदेमंद है.

दांतों का दर्द करे दूर

दांतों के दर्द से छुटकारा दिलाने में यह काफी असरदार है. अजमोद को जलाकर इसकी धूनी मुंह में थोड़ी देर रखने से दांतों के दर्द से राहत मिलती है. इसके अलावा अजमोद को पान में रखकर चूसने से सूखी खांसी की समस्या जल्दी ठीक हो जाती है.
हिचकी से तुरंत राहत

कुछ लोगों को खाना खाने के बाद हिचकी आती है. इसका मुख्य कारण है कि खाने को अच्छी तरह से चबाकर नहीं खाया जाता है, जिससे पेट में गैस भर जाती है. ऐसे में अजमोद के 10-15 दाने मुंह में रखने से हिचकी तुरंत बंद हो जाती है.

कोलेस्ट्रॉल दूर करता है अजमोद

जिन लोगों को हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या है, उनके लिए अजमोद फायदेमंद हो सकता है. एक अध्ययन के मुताबिक, अजमोद में ब्यूटिल प्थैलाइड पाया जाता है. यह शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल (एलडीएल) को कम करने में मदद करता है. इसके अलावा अजमोद में अत्यधिक मात्रा में फाइबर होता है, जो पाचन ठीक करने में मदद करता है.

दूर होता है यूरिनरी इंफेक्शन

अजमोद शरीर में यूरिक एसिड को कम करने में मदद करता है और मूत्र के निर्माण के प्रक्रिया को उत्तेजित करता है. myUpchar के अनुसार, अजमोद बैक्टीरियल इंफेक्शन से लड़ने में मदद करता है और ब्लैडर की बीमारी, किडनी व प्रजनन अंगों में सिस्ट बनने से रोकता है.

अनिद्रा की बीमारी से पाएं निजात

जिन लोगों में अनिद्रा है उन्हें रासायनिक दवाओं के सेवन से बचना चाहिए और रोज सुबह एक ग्लास अजमोद के जूस का सेवन करना चाहिए. अजमोद के रस में काफी मात्रा में मैग्नीशियम होता है, जो हृदय की धड़कनों को नियंत्रित रखने में मदद करता है. अजमोद में फ्लेनॉयड, टैनिन और एल्केनॉयड तत्व पाए जाते हैं, जो पेट में अल्सर जैसी बीमारी को बढ़ने से रोकते हैं. अजमोद में एक विशेष प्रकार का एथेनॉल होता है, जो अल्सर से पाचन तंत्र की परत को सुरक्षित रखता है.

LIVE TV