इस पार्टी को वोट देने के लिए ग्रामीणों पर दबाव बना रहा जेई, लोगों ने की डीएम से की शिकायत

रिपोर्ट- ब्रजेश पंथ

ललितपुर। यूपी के ललितपुर के माताटीला बांध क्षेत्र में सिंचाई विभाग द्वारा बसाई गयी आबादी के लोगों से एक जूनियर इंजीनियर (जेई) द्वारा बीएसपी के पक्ष में वोट डालने के लिए दबाव बनाने का मामला सामने आया है।

ग्रामीणों ने जेई की शिकायत जिलाधिकारी से की। माताटीला बांध क्षेत्र में रहने बाले एक दर्जन ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग के एक जेई पर बीएसपी के लिए वोट देने का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए बताया है कि वह माताटीला बांध निर्माण के समय से ही माताटीला क्षेत्र में रह रहे हैं।

जिसके लिए सिंचाई विभाग ने ही बांध निर्माण के समय रहने को जमीन दी थी। लेकिन सिंचाई विभाग में तैनात बलराम नाम का एक जूनियर इंजीनियर उनसे बीएसपी के पक्ष में वोट करने का दबाव बना रहा है।

कुछ लोगों द्वारा जब जेई का विरोध किया गया तो जेई ने पुलिस को मकान खाली कराने का एक नोटिस देकर प्रताड़ित कर रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि जेई जबरन उन्हें नोटिस दे रहा है, जबकि सिचाई विभाग ने ही उन्हें वह जगह दी है। पुलिस के द्वारा ग्रामीणों के घर खाली कराने के लिए बार-बार दबिश देने से वह भयभीत है ।

कम कीमत के साथ भारत में लॉन्च हुई Yamaha MT-15, जाने क्या है खास

अब ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से जेई और पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की मांग की है। वहीं जिलाधिकारी ने पूरे मामले की जांच तालबेहत एसडीएम को सौंपकर एक दिन में कार्यवाही की मांग की है।

LIVE TV