इस दिन आएगा CBSE CTET का रिजल्ट, ऐसे देखें परिणाम !…

सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) 2019 का आयोजन 7 जुलाई को सफलतापूर्वक हुआ था. अब परीक्षा के परिणाम का सभी स्टू़डेंट्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

सीबीएसई की ओर से आई ताजा जानकारी के अनुसार रिजल्ट 18 अगस्त को जारी किया जाएगा. स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर अपने स्कोर देख सकते हैं.

बता दें, ये परीक्षा देशभर के 97 शहरों में आयोजित की गई थी. सीटेट परीक्षा के लिए 20,84,174 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था. जिसमें से लगभग 14 लाख  परीक्षा में उपस्थित हुए थे.

 

ऐसे देखें CBSE CTET Result 2019 :-

–  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं

–  ‘CTET July 2019 result’ पर क्लिक करें.

–  मांगी गई सभी जानकारी भरें.

– अब सबमिट करें.

–  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

 

दिल्ली में मौसम हुआ सुहावना, तेज़ आंधी के साथ हुई ज़बरदस्त बारिश  !

 

कैसे हुई थी परीक्षा:-

पेपर 1 के लिए, जो कि कक्षा 1 से कक्षा 5 के लिए शिक्षक बनने के लिए पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित किया जाता है. उसमें 817894 पंजीकृत  परीक्षार्थियों में से 540649 सीटीईटी परीक्षा में उपस्थित हुए थे.

पेपर 2 के लिए, जो कक्षा 6 से कक्षा 8 के लिए शिक्षक बनने के लिए पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित किया जाता है. उसमें 4,27,897 पंजीकृत उम्मीदवारों में से 2,74,438 सीटीईटी में उपस्थित हुए. कुल मिलाकर, 8,38,381 उम्मीदवारों ने पेपर 1 और पेपर 2 दोनों के लिए पंजीकरण किया था, जिसमें से 5,84,927 CTET 2019 के दोनों पेपरों के लिए उपस्थित हुए थे.

 

CTET 2019: ये हो सकती है कट ऑफ-

सीटीईटी 2019 परीक्षा में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाले सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को सीटीईटी पास माना जाएगा.  उम्मीदवार जो ओबीसी / एससी / एसटी श्रेणियों से संबंधित हैं उन्हें CTET 2019 परीक्षा में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक लाने होंगे.

यानी सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार को पास होने के लिए 150 में से 90 अंक लाने होंगे. वहीं OBC/SC/ST उम्मीदवारों को पास होने के लिए 150 में से 82 अंक लाने होंगे.

बता दें, आधिकारिक CTET 2019 कट ऑफ या पासिंग मार्क्स CTET 2019 परिणाम की घोषणा के बाद CBSE की ओर से  घोषित किए जाएंगे. बता दें, सीटेट परीक्षा क्वालिफाई करने के बाद ये सर्टिफिकेट 7 सालों के लिए मान्य होगा.

 

LIVE TV