इस तरह बनाए रेस्टोरेंट जैसा लाजवाब ‘रेशमी पनीर’

लॉकडाउन के इस समय में लोगों को घर में बना एक समान स्वाद खाते-काहते बोरियत होने लगती हैं। ऐसे में उन्हें बाहर रेस्टोरेंट का जायकेदार और चटपटा खाने कि चाहत होती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए घर पर ‘रेशमी पनीर’ बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो रेस्टोरेंट से भी लाजवाब स्वाद देगी। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।

पनीर
– क्रीम
– धनिया
– गरम मसाला
– घी
– जीरा
– प्याज
– टोमेटो प्यूरी
– शिमला मिर्च
– अदरक
– लहसुन
– हल्दी

लाल मिर्च पाउडर
– काली मिर्च
– नमक
– हरी मिर्च
– धनिया पत्ती

बनाने की विधि

– गैस पर पैन रखें उसमें दो चम्मच घी डालकर गर्म होने दें। अब जीरा डालें, उसके बाद प्याज और टमाटर प्यूरी डालकर पकाएं।
– अब कटी हुई शिमला मिर्च, टमाटर डालकर पकाएं। इसके बाद अदरक-लहसुन का पेस्ट, क्रीम डालकर मिलाएं और पकने के लिए छोड़ दें।
– अब पनीर की लंबी-लंबी स्लाइस काट लें और ग्रेवी में मिक्स कर दें। अब धनिया पाउडर, गरम मसाला और हल्दी डालकर मिला लें।
– इस बात का ध्यान दें कि ग्रेवी को ड्राई न होने दें। इसमें हल्का पानी डालकर चलाएं।
– जो लोग स्पाइसी खाना पसंद करते हैं वो काली या लाल मिर्च का इस्तेमाल कर सकते है। अब सवादनुसार नमक डालें।
– इसे हरी धनिया से गार्निश करें और परोसें।

LIVE TV