इस्लामिक तालीम के नाम पर उन्हें दूसरे धर्मों से काटा जा रहा है- वसीम रिजवी


लखनऊ। शिया वक्फ बोर्ड अध्यक्ष वसीम रिजवी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर देश भर के सभी मदरसों को बंद करवाने की अपील की है।

वसीम रिजवी

उन्होंने पत्र में लिखा है कि अगर देश के प्राथमिक मदरसों को बंद न किया गया तो 15 साल बाद देश का आधे से ज्यादा मुसलमान आईएसआईएस की विचारधारा का समर्थक हो जाएगा।

राफेल को लेकर अन्ना हजारे ने उड़ाई मोदी सरकार की नींदें, कहा- मै बहुत जल्द करूंगा इसका खुलासा

रिजवी ने कहा कि आईएसआईएस दुनिया भर में मुस्लिम आबादी वाले क्षेत्रों में अपनी पकड़ बना रहा है। इस्लामिक तालीम लेने वाले बच्चों को आर्थिक मदद पहुंचाकर इस्लामिक तालीम के नाम पर उन्हें दूसरे धर्मों से काटा जा रहा है और सामान्य शिक्षा के दूर किया जा रहा है।

बच्चों में कट्टरपंथी सोच पैदा की जा रही है जो कि हमारे बच्चों के लिए घातक होने के साथ ही देश के लिए बड़ा खतरा है।

इसलिए इन बातों को ध्यान में रखते हुए देश के सभी बच्चों को 10वीं तक सामान्य शिक्षा दी जाए और देश में चल रहे सभी मदरसों को बंद किया जाए।

LIVE TV