इलाहाबाद HC की लखनऊ बेंच ने कोर्ट में फिजिकल प्रेजेंस के साथ सुनवाई पर रोक लगाई

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी बढ़ रहे हैं। ऐसे में सूबे की योगी सरकार सख्त कदम उठा रही है। कोविड19 के संक्रमण को रोकने के लिए योगी सरकार ने गाइडलाइन भी जारी की है। इसी कड़ी में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने कोर्ट में फिजिकल प्रेजेंस के साथ सुनवाई पर रोक लगा दी है। हालांकि, इस दौरान आप को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा मिलेगा ।

मंगलवार को इस बारे में एक प्रशासनिक आदेश जारी किया गया। आदेश में कहा गया कि कोरोना के खतरे को देखते हुए इस हफ्ते के लिए कोर्ट में सुनवाई के दौरान शारीरिक उपस्थिति पर रोक लगा दी गई है। आपको बता दें कि कोर्ट में सिर्फ जरूरी मामलों पर ही सुनवाई की जा रही है।

गौरतलब है कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,15,736 नए मामले सामने आए हैं। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,28,01,785 है। जबकि 630 लोगों की इन 24 घंटो में मौत हुई है। इसी के साथ ही देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 8,43,473 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,17,92,135 है।

LIVE TV