अखिलेश-मुलायम को मिलाने की दोबारा करूंगा कोशिश, पार्टी में हो रही साजिश  

इलाहाबाद में आजमइलाहाबाद। समाजवादी परिवार में फैले विवाद पर नगर विकास मंत्री आजाम खान ने फिर से सुलह कराने की बात की है। इलाहाबाद में आजम एक शादी में शरीक होने पहुंचे थे, जहां उन्होंने यह कहा। यहां उन्होंने कहा कि अभी तो माहौल काफी गरम है, लेकिन सही समय पर एक बार फिर मुलायम और अखिलेश के बीच बढ़े विवाद को ख़त्म करने की कोशिश जरूर करूंगा।

इलाहाबाद में आजम  

उन्होंने कहा कि इस समय पार्टी में जो कुछ हो रहा है, उसकी उम्मीद नहीं थी। उनका कहना है कि वे हमेशा पार्टी के हित में ही सोचते हैं, लेकिन कुछ लोग हैं, जो साजिश रच रहे हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि बात इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि उसे कंट्रोल करना उनके हाथ में नहीं रहा। फिर भी उनसे जो कुछ भी बन पड़ेगा वो पार्टी के लिए करेंगे।

बता दें की पार्टी में कलह अभी तक शांत नहीं हो पाई है। ऐसे में पार्टी के दिग्गज नेता मामले को शांत कराने में जुटे हैं।

उनके इस जवाब को कई मायने में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अखिलेश को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के पहले आजम सुबह लखनऊ में मुलायम सिंह यादव के आवास पर पहुंचे थे।

काफी देर विचार विमर्श के बाद आजम बाहर निकले। पार्टी के विशेष अधिवेशन में पहुंचे। अखिलेश को राष्ट्रीय अध्यक्ष और अमर सिंह को पार्टी से बाहर निकालने की घोषणा हुई।

आजम खान के इस बयान से यह आशंका जताई जा रही है कि चुनावी दौर को देखते हुए यह फैसले लिए गए हैं। ताकि पार्टी में चुनाव होने तक शन्ति बरकरार रह सके।

LIVE TV