इन 6 स्नान पर्वों पर डुबकी लगाने से धुल जाएंगे सारे पाप

माघ मेलाअगर यूपी की ठंड का मजा लेना चाहते हैं तो इलाहाबाद से अच्छी जगह हो ही नहीं सकती है. घूमने के साथ धर्म-कर्म के काम भी हो जाएंगे. दरअसल इलाहाबाद में 2 जनवरी से माघ मेला शुरु हो गया है. यह मेला शिवरात्रि के बाद खत्म हो जाएगा.

हर साल माघ मेला इलाहाबाद के संगम तट पर लगता है,जिसे कल्पवास भी कहा जाता है. इस मेले में सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि विदेशी भी नजर आते हैं. मेले को भव्य बनाने के लिए इस बार 15 घाट तैयार किए गए हैं, जिसमें करोड़ों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाएंगें.

मान्यता है कि इस दिन इलाहाबाद के संगम में स्नान करने से दुख-दर्द दूर हो जाते हैं. इस मेले में नहाने की तारीखें काफी महत्वपूर्ण होती हैं.

2 जनवरी से लेकर 13 फरवरी तक चलने वाले इस माघ मेले में 6 प्रमुख पर्व हैं,जिनमें लाखों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाकर पापों से मुक्ति पाएंगे.

यह भी पढ़ेंः इन उपायों से हमेशा बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा

2 जनवरी को पौष पूर्णिमा से शुरूआत होने के बाद ये खास पर्व 14 जनवरी को मकर संक्रांति, 16 जनवरी को अमावस्या, 22 जनवरी को बसंत पूर्णिमा और 31 जनवरी को माघ पूर्णिमा और 13 फरवरी को महा-शिवरात्रि.

इस महीने की माघ पूर्णिमा को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. इस मेले का मुख्य आकर्षण कल्पवासी होते हैं, जो पूरे माघ मेले के दौरान मेले में लगे कैम्पों में रहते हैं.

यहां सरकार द्वारा कैम्प और टेंट का आयोजन किया जाता है.

LIVE TV