इन तरीकों से नहीं पड़ेगा आपकी जर्नी में फर्क, कर सकते हैं खुलकर एन्जॉय

हम कहीं भी घूमने जाते हैं तो सबसे बड़ी समस्या तब आती है, जब हम अपनी मर्जी की चीजों का लाभ नहीं उठा पाते हैं. सैर-सपाटे के बाद सुकून की नींद का मजा न ले पाएं. रहने के लिए एक शानदार होटल का चुनाव करना बहुत ही मुश्किल है. होटल में आराम के साथ पैसे की भी बचत हो जाए. लेकिन इस समस्या का समाधान भी बहुत आसान है. घूमने से पहले इन तरीकों से जर्नी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

घूमने

कई बार तो हम महंगे होटल भी ले लेते हैं. लेकिन उनमें रहकर उनकी असलियत का पता चलता है. यहाँ तो सिर्फ पैसों की बर्बादी हुई है.

आज हम सभी को यह बताने वाले हैं कि किस तरह से आप टूरिस्ट पॉइंट्स पर सस्ता और अच्छा होटल लेकर मजे लूट सकते हैं.

ट्रेवलर्स ब्लॉग जरुर पढ़ें

घूमने का शौक है तो ट्रेवलर्स ब्लॉग भी पढ़ने का शौक पाल लेना चाहिए. अक्सर ब्लॉगर अपने ब्लॉग में सस्ते होटलों की लिस्ट अपने ब्लॉग पर शेयर करते हैं. इसलिए जाने से पहले ब्लॉग पढ़ना शुरू कर देना चाहिए.

सस्ता और अच्छा होटल

हम अक्सर ऑनलाइन एप पर होटल तलाश करते हैं. जल्दबाजी में हम मोबाइल एप्स पर जो होटल जिस दाम पर मिलता है, उसे उसी दाम पर बुक कर लेते हैं. अगर सस्ता होटल खोजना है तो होटल को को अलग-अलग एप्स पर सर्च करें. उसके बाद इंटरनेट पर अलग से होटल के नाम से सर्च करें. एक ही होटल अलग-अलग जगह-अलग दाम पर मिलेगा. इसके बाद जहाँ आपके बजट में हो वहां से होटल बुक करें.

बुकिंग कूपन का प्रयोग

हर होटल अपने रूम कई तरह के ऑफर्स के साथ बुक करवाता है. साथ ही साथ कुछ मोबाइल एप्स या होटल बुकिंग वेबसाइट ऐसी भी हैं, जो कपल्स को 30 प्रतिशत तक डिस्काउंट देती हैं. इसलिए बुकिंग से पहले ऑफर्स देखें.

लोगों से राय

आप कहीं भी घूमने का प्लान कर रहे हैं तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से उस जगह के बारे में पूछे, जो पहले वहां जा चुके हों. ये लोग अच्छे होटल के नंबर या जानकारी जरुर दे सकते हैं.

होटल की बुकिंग मनी पहले ना दें

होटल की बुकिंग मनी पहले कभी नहीं देनी है. चाहे साइट्स से बुक करें या पे आफ्टर चेक इन पर बुकिंग करें. टूरिस्ट प्लेस पर पहुंचकर अपने लिए होटल खुद से साइट विजिट करके भी खोज सकते हैं और तब अगर कोई अच्छा ऑप्शन नहीं मिलता है तो बुक किए होटल में आराम से रह सकते हैं.

LIVE TV