अजीब जगहों की अनोखी कहानियां, एक बार जरुर बनाएं घूमने का प्लान

आज भी दुनियाभर में तमाम ऐसी जगहें हैं, जो रहस्य से कम नहीं है. इन्हें देखकर सब ठहर जाता है लेकिन कम लोगों को ही इन अजीब जगहों के बारे में पता है. इस बार गर्मी की छुट्टियों में ऐसी जगह घूमने का प्लान बनाएं, जो बहुत ही अनोखी हो. इन जगहों की सैर कर अंदाजा हो जाएगा कि धरती पर ऐसी भी जगह मौजूद हैं.

अजीब जगहों

एसबयर्गी कैनियन

यह जगह जितनी अजीब है उससे भी ज्यादा अनोखी यहां की स्टोरी है. इस घाटी को लेकर मान्यता है कि एक भगवान के घोड़े का खुर जमीन पर पड़ने से यह घाटी अस्तित्व में आई. यह उत्तरी आइसलैंड में स्थित इस घाटी की 300 फीट लंबी चट्टानें दिखने में किसी अजूबे से कम नहीं लगते.

सलार डी यूयूनी

करीब 30 हजार साल पहले एक झील के सूख जाने के बाद यह पूरा एरिया नमक के अवशेषों में तब्दील हो गया. यह बोलिविया में है. यह जगह विश्व का सबसे बड़ा भूभाग है, जहां इतना ज्यादा नमक पाया जाता है. यहां 25 हजार टन से अधिक नमक पैदा होता है. यहां फ्लेमिंगो बड़ी संख्या में पाई जाती है. यहां पैलेशिया डी साल 16 कमरों का एक होटल है और पूरी तरह नमक के ब्लाक से बना है.

ट्रैवरटाइन पूल

यह तुर्की में स्थित है. लोगों का कहना है कि इस तालाब का पानी रोग हरने वाला है. इसमें नहाने से तन और मन दोनों को बड़ा सुकून मिलता है. इस तालाब में पानी करीब 17 भूमिगत गरम पानी के स्रोतों से बहकर इसमें आता है.

लेक रेतबा

इस झील की खूबसूरती देख ऐसा लगता है कि पानी में किसी ने रंग डालकर गहरा गुलाबी बना दिया हो. झील करीब 10 फीट गहरी है. यह खास तरह के शैवाल की वजह से इसका पानी ऐसा दिखता है. इस शैवाल को यहां डुनेलिला सेलिना कहते हैं, जिसमें से गुलाबी रंग निकलता है.

मार्बल केव्स

यह चिली में मौजूद संगमरमरी गुफा है. यह झील अर्जेंटिना से लगी चिली सीमा पर स्थित है.छह हजार वर्षों की एक सतत प्राकृतिक प्रक्रिया के बाद यह गुफा अस्तित्व में आई. गुफा की संगमरमरी आभा तब और निखर आती है, जब इन पर केरा झील के नीले और हरे पानी का प्रतिबिंब पड़ता है. हर साल बड़ी संख्या में टूरिस्ट यहां आते हैं.

 

LIVE TV