इन घरेलू नुस्खों से बनाए अपने नेल्स को मजबूत और सुंदर…

हाथों की सुंदरता हम अपने नेल्स से करते हैं. ज्यादातर लोगों को नेल्स बड़े ही पसंद होते हैं. लेकिन बड़े नेल्स हर किसी के हो नहीं पाते हैं. कभी वो टूट जाते हैं तो कभी लंबाई नहीं आती है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप अपने नेल्स को टूटने से बचा सकते हैं और पा सकते हैं सुंदर ऐर टिकाउ नाखून. इसी से बचने के लिए आपको कुछ घरेलु नुस्खे देने जा रहे हैं जिससे आप नेल्स को मजबूत कर सकते हैं.

 

nails

 

नाखून बढ़ाने के घरेलू उपाय 

नेल्स की ग्रो के लिए सरसों के तेल की मालिश भी असरदार होती है. हफ्ते में एक दिन 15-20 मिनट तक सरसों के तेल से इसकी मसाज करे  नेल्स की ग्रोथ जल्दी होती है.

इस साल त्यौहारों पर अपनी घर की पुताई के लिए इन रंगों से बनाकर रखें दूरी…

बादाम का तेल भी नेल्स के लिए फायदेमंद होता है. साथ ही बादाम के तेल से नेल्स की मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ता है, जिससे नेल्स  की ग्रोथ तेजी से होती है. इसके लिए रात के समय रोजाना बादाम के तेल से नेल्स की मसाज करें.

नारियल तेल भी बहुत उपयोगी है जितना नारियल का तेल ले उतनी ही मात्रा में शहद और 4 बूंद रोज़मेरी ऑयल की मिलाएं. अब इस मिश्रण को कुछ थोड़ा गरम कर लें. 15 से 20 मिनट तक इसमें नेल्स डुबोकर रखें. ऐसा हफ्ते में 2 बार ऐसा करने से नेल्स  तेजी से बढ़ते हैं और स्ट्रांग भी बनते हैं.

नेल्स को बढ़ाने के लिए विटामिन सी भी काफी लाभदायक होता है. संतरे में विटामिन सी की पर्याप्त मात्रा होती है. इसके लिए आप ताजा संतरे के रस में कम से कम 10 मिनट के लिए नेल्स को भिगो कर रखें. उसके बाद नेल्स  को हल्के गर्म पानी से धोकर उस पर मॉइश्चराइज़र लगा लें.

LIVE TV