इन कारणों से मीलों दूर हो जाती है सफलता, ये उपाय करेंगे समस्या का निदान

कुछ लोग अपनी दुकान में लाखों का सामान रख लेते है। इसके बाद भी उनको वो सफलता नहीं मिलती है, जिसकी वो कामना करते हैं। इस समस्या के समाधान के लिए ऐसे लोग ये पंडित तो वो पंडित बस चक्कर ही लगाते रह जाते हैं लेकिन उनको अपने सवालों का सही जवाब नहीं मिलता है। आज यहां आपको कुछ वास्तु दोष के बारे में बताएंगे, जिन कारणों से व्यक्ति की सफलता उनके कोसों दूर रहती है।

सफलता

किसी शो रूम या दुकान का पूर्वमुखी होना शुभ और दक्षिणमुखी होना अशुभ बताया जाता है, लेकिन यह केवल एक भ्रान्ति है. यह विधान घर के लिए अधिक उपयुक्त है, दुकान के लिए यह विशेष उपयोगी नहीं है।

किसी शो रूम या दुकान का मेनगेट और दीवार के बीच होना शुभ माना जाता है। दुकान के अंदर सामान रखने के लिए सैल्फ,अलमारियां, शोकेस और कैश काउंटर उत्तर-पश्चिम दिशा में ही बनाना चाहिए।

किसी भी दुकान में मंदिर जरूर होना चाहिए। लेकिन ध्यान रखें मंदिर हमेशा ईसान कोण यानी कि उत्तर-पूर्व दिशा में होना चाहिए। इस हिस्से में पीने का पानी रखना भी अच्छा माना जाता है।

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, बिजली के उपकरणों को रखने या स्विच बोर्ड लगाने के लिए शो-रूम या दुकान का दक्षिण-पूर्व हिस्सा उचित माना जाता है।

दुकानदार का मुंह पूर्व और उत्तर दिशा में और ग्राहक का मुंह दक्षिण या पश्चिम की ओर होना अच्छा माना जाता है।

दुकान में दुकानदार का रुपये रखने का स्थान दक्षिण और पश्चिम दीवार के सहारे होना उपयुक्त माना जाता है।

दुकान के मालिक,कैश काउंटर या मालिक के स्थान के ऊपर कोई बीम नहीं होना चाहिए। यदि कोई छोटी किचन है तो उसे दक्षिण और पूर्व में बनाना काफी शुभ माना जाता है। दूकान या शोरूम में पूर्व और उत्तर में शीशे का प्रयोग करना बढ़िया रहता है।

LIVE TV