इजरायल, फिलीस्तीन को ‘अत्यधिक संयम’ बरतें की जरूरत, भारतीय राजदूत ने की आक्रामक सोच की निंदा

इजरायल और फिलीस्तीन के बीच बीते कई दिनों से तनाव जारी है। वहीं इस दौरान भारत ने तत्काल तनाव कम करने को समय की आवश्यकता बताते हुए दोनों पक्षों से ‘अत्यधिक संयम’ बरतने की अपील की। भारत ने दोनों देशों से तनाव को बढ़ाने वाले कार्यों से दूर रहने और मौजूदा यथास्थिति को एकतरफा बदलने के प्रयासों से परहेज करने का भी आग्रह किया। यदि बात करें संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति की तो उन्होंने पश्चिम एशिया पर हुई बहस में कहा कि दोनों पक्षों के बीच तनाव को तुरंत कम करना समय की जरूरत है, ताकि मामले को सुलझाया जा सके। इसी के साथ उन्होंने कहा कि गाजा से अंधाधुंध रॉकेट फायरिंग ने इजरायल में नागरिक आबादी को निशाना बनाया, जिसकी भारत निंदा करता है।

जानकारी के लिए आपको बात दें कि गाजा में जवाबी हमले से भारी पीड़ा हुई है और जिसके कारण महिलाओं और बच्चों सहित कई लोगों की मौतें हुई हैं। राजदूत ने कहा भारत हिंसा, उकसावे और विनाश के सभी कृत्यों की निंदा करता है। दुख जताते हुए भारतीय राजदूत ने कहा कि भारत ने इस तबाही के बीच इजराइल में रहने वाले अपने एक नागरिक को भी हमने खो दिया है। आगे उन्होंने कहा कि हम अन्य सभी नागरिकों के साथ उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं, जिन्होंने हिंसा के मौजूदा चक्र में अपनी जान गंवाई है।

LIVE TV