इजराइल के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को हिंदी में किया ट्वीट, दी जीत की बधाई

नई दिल्ली। सात चरणों में हुए लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना जारी है। अभी तक आए देशभर की सभी 542 सीटों के रुझानों में एनडीए को 343 से ज्यादा सीट मिल रही है। वहीं यूपीए को 92 सीट, जबकि अन्‍य 109 सीटों पर आगे है।

वहीं रुझानों में एनडीए को मिले भारी बहुमत के बाद देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी पीएम मोदी को बधाई मिल रही हैं। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी को दी बधाई।

उन्होंने हिंदी में ट्वीट करके कहा कि मेरे दोस्त नरेंद्र मोदी आपके प्रभावशाली चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई! ये चुनावी नतीजे एक बार फिर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में आपके नेतृत्व को साबित करते हैं। हम साथ मिलकर भारत और इज़राइल के बीच घनिष्ट मित्रता को मजबूत करना जारी रखेंगे… बहुत बढ़िया, मेरे दोस्त…

उन्होंने मोदी को अंग्रेजी और हिब्रू भाषा में भी बधाई दी है। नेतन्याहू की लिकुड पार्टी ने इजरायल में पिछले महीने हुए आम चुनाव में पांचवीं बार जीत दर्ज की थी। नेतन्याहू और प्रधानमंत्री मोदी की दोस्ती जगजाहिर है।

इससे पहले श्रीलंका के राष्‍ट्रपति रानिल विक्रमासिंघे ने पीएम मोदी को बधाई दी हैं। रानिल विक्रमसिंघे ने ट्वीट कर कहा, शानदार जीत के लिए नरेंद्र मोदी को बहुत-बहुत शुभकामना है। उन्होंने आगे कहा, हम आपके साथ मिलकर काम करने की आशा करते हैं।

लोकसभा सीट के कुछ वो मुकाबले, जिनमें बस नाक बचाने वाली जीत मिली ! देखें कौन थे वो लोग…  

17वीं लोकसभा के लिए सात चरणों में हुए लोकसभा चुनाव में करीब 90 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। चुनाव 11 अप्रैल को शुरू हुए थे और 19 मई को समाप्त हुए।

LIVE TV