12 साल की बच्ची मांग रही इच्छामृत्यु, मामा पर लगाया गंभीर आरोप

इच्छामृत्यु की मांगवाराणसी। महज 12 साल की उम्र और इच्छामृत्यु की मांग ने सभी को हैरत में डाल दिया है। यह मामला है वाराणसी के चंदौली इलाके का। यहां ये लड़की अपने मामा पर खुली जुबान में मां को बेचने का गंभीर आरोप लगा रही है और अपना दर्द बयान कर रही है। इसने कई महीनों से अपने मां-बाप का चेहरा भी नहीं देखा।

इच्छामृत्यु की मांग

ख़बरों के मुताबिक़ लड़की ने अपने मामा पर पिता को दहेज के झूठे केस में फसाने का और मां को बेचने का आरोप लगाया है। चंदौली जिले की रहने वाली 12 वर्षीय अनुष्का पांडेय ने आईजी वाराणसी जोन के ऑफिस में जाकर एक पत्र सौंपा है।

इस पत्र में अनुष्का ने अपने के लिए इच्छा मृत्यु मांगी है। अनुष्का का कहना है कि उसके मामा ने दहेज का झूठा केस लगाकर मां को बेच दिया और उसके निर्दोष पिता बीते 10 महीने से जेल में बंद हैं। स्कूल से नाम कट गया है और भोजन तक की समस्या खड़ी हो गई है।

इससे त्रस्त अनुष्का बुधवार को डीआईजी विजय भूषण से मिली और इच्छा मृत्यु की मांग की। डीआईजी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चंदौली पुलिस को जांच के आदेश दिये हैं।

अनुष्का ने डीआईजी को बताया कि उसकी मां गुड़िया की 13 साल पहले पिता ओमप्रकाश पांडेय से शादी हुई थी। पिपरी गांव निवासी उसके मामा चंद्रशेखर तिवारी 14 नवम्बर 2015 को उसके घर आये।

हम भाई-बहनों के सामने मां को अपने साथ मायके लेते गये। जाते समय मां ने उससे बताया कि नानी की तबीयत खराब है। उन्हें देखकर वे जल्द वापस आ जाएंगी।

इसके बाद मामा ने 15 दिसम्बर 2015 को चंदौली थाने में पिता के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मां के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करा दी। यह भी आरोप लगाया कि मेरे पिता ने दूसरी शादी कर ली है। पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दस माह हो गये पिता जेल में और मां लापता हैं।

दादी के साथ रह रही अनुष्का का कहना है मेरे पापा निर्दोष हैं और मामा की नीयत ठीक नहीं है। उसने गुहार लगायी कि मामले की जांच कराकर पिता को जेल से रिहा किया जाए और मां का पता लगाया जाय। नहीं तो प्रशासन और कानून हमें इच्छा मृत्यु का आदेश दे।

LIVE TV