इकोनॉमिक टाइम्स ने देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षा संस्थानों की सूची जारी की

इकोनॉमिक टाइम्सनई दिल्ली| अग्रणी आर्थिक समाचार-पत्र इकोनॉमिक टाइम्स ने देश के सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थानों की सूची जारी की। इससे संबंधित एक कॉफी टेबल बुक का अनावरण भी किया गया। टाइम्स स्ट्रैटजिक सॉल्यूशंस लिमिटेड के अध्यक्ष दीपक लांबा ने इस अवसर पर कहा, “भारत एक शैक्षणिक केंद्र के रूप में विकसित हो रहा है, जहां पूरी दुनिया से और विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय स्कूलों और विश्वविद्यालयों से विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने आ रहे हैं। शिक्षा क्षेत्र में लगातार नवीन प्रौद्योगिकीयों और डिजिटल माध्यमों का समावेश हो रहा है और हमने ‘बेस्ट एजुकेशन ब्रांड्स’ के जरिए देश के उन उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्थानों को चिह्नित और सम्मानित करने की कोशिश की है, जो देश के शिक्षा क्षेत्र को वैश्विक मानदंडों के अनुरूप बनाने में उत्कृष्ट योगदान दे रहे हैं।”

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को आयोजित एक समारोह में हर क्षेत्र में उत्कृष्ट शैक्षणिक योगदान देने वाले सर्वश्रेष्ठ शिक्षा संस्थानों की इलीट सूची वाली कॉफी टेबल बुक का अनावरण किया गया।

इकोनॉमिक टाइम्स की सर्वश्रेष्ठ शिक्षा संस्थानों की सूची जारी

इस समारोह की अध्यक्षता दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने की। इस अवसर पर सिसोदिया ने कहा, “सबसे बड़ी चुनौती यह है कि हम अब तक यह नहीं समझ पाए हैं कि हमें किसी को शिक्षित करना है या उसे एक व्यक्ति के रूप में विकसित करना है। अक्सर शिक्षा प्रणाली में हम नहीं समझ पाते कि हमें नौकरी प्रदान करने वाला पाठ्यक्रम तैयार करना है या बेहतर भारत के विकास के लिए उद्यमी युवाओं की नई खेप तैयार करनी है। दोनों का समान महत्व है और युवाओं को इतना कुशल बनाना कि वे नौकरियां हासिल कर सकें समय की जरूरत है।”

समारोह में सिसोदिया के अलावा कई प्रख्यात शिक्षाविद भी मौजूद रहे, जिनमें आईआईटी (दिल्ली) के निदेशक वी. रामगोपाल राव, ‘द चेंज एक्सप्रेस’ के निदेशक किम जे. फ्रैंजेन, एस. पी. जैन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च की रेणुका कामत और आईआईएम (इंदौर) के निदेशक ऋषिकेश टी. कृष्णन शामिल हैं।

LIVE TV