आवारा पशुओं से किसानों को नही मिल रही निजात, फसल को पहुंचा रहे नुकसान

Report – Vinod Kumar/ Chitrakoot

गोधन विकास जो कभी किसानों की खुशहाली की निशानी होते थे आज वही बुन्देलखण्ड में किसानों की बदहाली का सबब बनते जा रहे हैं। खेत से लेकर स्कूल तक और सड़क से लेकर पंचायत भवन पर अन्ना जानवरो की भरमार है.

तो किसानों के पास उनको रखने के लिए जगह का अभाव है और उनको खिलाने के लिए चारा नही है। जबकि योगी सरकार के अधिकारियों की माने तो सभी जगह गौशालाएं बन गयी है और आवारा जानवरो को भूसा भी खिलाया जा रहा है।

आवारा पशु

अन्ना गौवंश समूचे बुन्देलखण्ड की समस्या है किंतु यह चित्रकूट जिले में किसानों के लिये बहुत ही बड़ी समस्या बन गयी है। नेशनल हाइवे से लेकर जिले से निकलने वाली सभी सडको में गायों का झुंड जमा रहता है और किसानो के खेतों में बोई गई फसल को चट करते है । जिसके चलते किसान कही स्कूल में जानवर खदेड़ कर बन्द कर देते है तो कही पंचायत भवन पर।

रामनगर विकास खण्ड क्षेत्र के उफरौली गांव में पंचायत भवन को ही गौशाला बना दिया गया है तो अभी बीते 15 अगस्त को प्राथमिक विद्यालय रगौली में ही गुस्साए ग्रामीणों ने जानवरो को बंद कर प्रशासन से समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाया था।

ऐसे ही तस्वीरों में देख सकते है नेशनल हाइवे 35 में गायों के झुंड जहां किसान खदेड़ते मिल जायेंगे या तो सड़क में ही इन गौवंशो के झुंड अपना बसेरा बनाये हुए है। जबकि रामनगर ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी सभी ग्राम पंचायतों में स्थायी या स्थाई गौशालाएं बन जाने का दावा किया है।

चित्रकूट किसानों की कोई बड़ी समस्या है तो इस समय  अन्ना जानवर। जिनके पीछे रातदिन किसान भाग रहा है। खेतो में जैसे जैसे फसल बढ़ रही है वैसे वैसे किसानों की समस्या बढ़ रही है । रातदिन खेतो की रखबाली में लगे  किसान की एक ही गुहार है कि उनको अन्ना प्रथा से निजात दिलाई जाए।

उफरौली गांव में तो पंचायत भवन को ही गौशाला बना दिया गया है पर पर्याप्त स्थान न होने से 40 से 50 गाये ही बन्द की जाती है बांकी सैकड़ो की संख्या में खेतों में घूम रही है जिनको किसान हाँकते खदेड़ते नजर आ रहे हैं।

रामनगर खण्ड विकास अधिकारी आशाराम की माने तो  उनकी सभी ग्राम पंचायतों में गौशालाएं बन गयी है। 40 ग्राम पंचायतों वाले रामनगर ब्लॉक क्षेत्र में 9 स्थायी गौशालये और शेष 29 अस्थाई गौशालय बनाई गई है और अभी चंदा करके उनको भूसा भी खिलाया जा रहा है जबकि सरकार ने बजट भी दे दिया है.

बसपा अध्यक्ष ने केद्र सरकार पर साधा निशाना, आर्थिक स्थिति को लेकर कही ये बात

जिससे भूसा खरीदने की तैयारिया की जा रही है। रैपुरा से लेकर मऊ तक रामनगर ब्लॉक की तीन ग्राम पंचायते पड़ती है। जिनके लिए वीडियो आशाराम ने दावा किया है कि एक दिन के अंदर वह व्यवस्था कर रहे हैं कल से बांधी गाव से लेकर सुरौंधा गांव तक कोई जानवर सड़क में दिखाई नही देगा।

योगी सरकार के लाख दावों के बाद भी  गोधन विकास अब चित्रकूट के किसानो के लिए गोधन विनाश साबित हो रही है। अन्ना जानवरो से जहाँ किसान पस्त है वही प्रसासन मस्त है आखिर कैसे बचेगी की किसानों की फसलें ये तो भगवान ही जाने।

LIVE TV