आलू फार्म पड़ा है आधा बंजर, लोगों ने की सरकार से इसे पर्यटन स्थल बनाने की मांग

 

रिपोर्ट- BALAWANT RAWAT

टिहरी- जिले के जौनपुर ब्लॉक के अंतर्गत धनोल्टी में उद्यान विभाग के अधीनस्थ आलू फार्म का सही उपयोग नहीं हो पा रहा है। आधा फार्म बंजर बना हुआ है। इन दिनों उद्यान विभाग ने यहां पर तकरीबन 50 नाली आलू बोया है और जमीन खाली पड़ी हुई है।

आलू फार्म

क्षेत्र के लोगों का कहना है कि पहले जब यहां पर आलू की अच्छी पैदावार होती थी लोगों को रोजगार भी मिलता था। लेकिन अब आलू फार्म बदहाल स्थिति में आ गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार अब इस फार्म को पर्यटन के रूप में विकसित करे जिससे कि यहां के स्थानीय लोगों को इससे रोजगार मिल सके।

 

तकरीबन 600 नाली वाले इस आलू फार्म में सरकार की तरफ से पहल की जाए। वहीं इस मामले पर उप जिलाधिकारी रवीन्द्र जुहटाने ने कहा है कि इस संबंध में संबंधित विभाग से पत्राचार किया जाएगा।

LIVE TV