मशहूर हिंदी फिल्मों की शूटिंग का हिस्सा रहा है, यह आलीशान महल

राजा-महाराजाओं के शानों-शौकत की पहचान लिए विजय विलास पैलेस मांडवी में समय बिताने के लिए काफी अच्छी जगह है। घूमने के साथ ही इतिहास और फोटोग्राफी का शौक हैं तो ये जगह बेस्ट है।
मशहूर हिंदी फिल्मों की शूटिंग का हिस्सा रहा है, यह आलीशान महल

‘हम दिल दे चुके सनम’ और ‘लगान’ फिल्मों में नज़र आता आलीशान महल कच्छ का विजय विलास पैलेस है। जिसकी खूबसूरत आज भी वैसे ही बरकरार है। अगर आप इतिहास को जानने और देखने का शौक रखते हैं तो गुजरात आकर इस महल की शानों-शौकत को देखने जरूर जाएं।

महल का इतिहास

इस महल का निर्माण महाराव विजयराजजी के शासनकाल में हुआ था। सन् 1920 से शुरू हुए महल का निर्माण 1929 में पूरा हुआ था। मांडवी में इंडो-यूरोपियन स्टाइल में बने हुए इस महल को इस्तेमाल राजा-महाराजा गर्मियों में करते थे।

मशहूर हिंदी फिल्मों की शूटिंग का हिस्सा रहा है, यह आलीशान महल

महल की बनावट

महल के अंदर और बाहर की बनावट इतनी खूबसूरत है कि इसे कैमरे में बिना कैद किए नहीं रह पाएंगे।

इसकी बनावट काफी कुछ ओरछा और दतिया महलों से मिलती-जुलती हुई है।

महल के बाहर आप राजपूताना आर्किटेक्चर को आसानी से देख सकते हैं। बीच में बड़ा गुंबद है और किनारों पर बंगाल गुंबद है, रंगीन कांच की दीवरों पर की गई नक्काशी बेहद खूबसूरत है।

कोर्ट से राहत मिलने के बाद सीबीआई दफ्तर पहुंचे आलोक वर्मा

महल की जाली, झरोखे, छत्री, छज्जे, मुरल और, रंगीन कांच पर कारीगरी में जयपुर, राजस्थान, बंगाल और सौराष्ट्र के कारीगरों का कमाल है।

अलग-अलग जगहों की कलाओं का बेजोड़ तालमेल इस महल में आकर देखने को मिलता है। फर्स्ट फ्लोर पर रॉयल फैमिली रहती थी। लाल रंग के पत्थरों से बने हुए इस महल पर जब शाम को ढलते सूरज की रोशनी महल पर पड़ती है तो यह बिल्कुल सोने जैसा चमकता है।

हालांकि अब यह महल टूरिस्टों के लिए खोल दिया गया है। जिसे देखने के लिए अच्छी-खांसी भीड़ इकट्ठा होती है। लेकिन महल की खूबसूरती आज भी वैसे ही बरकरार है। महल का एक हिस्सा रिजॉर्ट में बदल दिया गया है। जो टूरिस्टों के लिए सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं।

महल की बनावट

LIVE TV