आरबीआई फिर कर सकता है रेपो रेट में कटौती, और सस्ता होगा लोन…

चालू वर्ष की जनवरी में खुदरा महंगाई 19 महीनों के निचले स्तर 2.05 फीसदी पहुंचने से आरबीआई रेपो रेट में 25 और आधार अंकों की कटौती कर सकता है।

एक रिपोर्ट के अनुसार अनुमान है कि आरबीआई अपनी अप्रैल नीति में रेपो रेट 0.25 फीसदी घटाकर 6 फीसदी कर सकता है।

अजब गजब

दिसंबर, 2018 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित खुदरा महंगाई 2.19 फीसदी के अनुमान से घटकर 2.11 फीसदी पर रही।

वहीं, जनवरी 2018 में खुदरा महंगाई दर 5.07 फीसदी पर रही थी। महंगाई घटने के कारण दरों में एक बार फिर से कटौती हो सकती है।

कोटक सिक्योरिटीज ने बुधवार को कहा कि जनवरी में खुदरा महंगाई 2.05 फीसदी रहने से हमें उम्मीद है कि मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) अप्रैल में रेपो रेट में 25 आधार अंकों की कटौती कर उसे 6 फीसदी करेगी।

जल्द महंगी हो जायेगी घरेलू गैस, जानें क्यों हो रहा है ऐसा…

सातवीं मौद्रिक नीति की घोषणा करने के लिए एमपीसी दो अप्रैल से चार अप्रैल को बैठक करेगी।

फरवरी में घोषित की गई छठी द्वैमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में आरबीआई ने 25 आधार अंकों की कटौती कर रेपो रेट को 6.25 फीसदी कर दिया था।

LIVE TV