आरबीआई का बड़ा फैसला, रेपो रेट 4 प्रतिशत पर ही बरकरार

नई दिल्ली. कोरोना काल के बीच बैंकिंग सेक्टर से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। आरबीआई गवरनर शक्तिकांत दास ने 6 अगस्त 2020(गुरूवार) को प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (एमपीसी) ने रेपो रेट को 4 फीसदी पर बरकरार रखने का फैसला लिया है।

 उन्होंने बताया कि एमपीसी ने यह फैसला एकमत से लिया है। इसके अलावा रिवर्स रेपो रेट 3.35 फीसदी, मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी रेट 4.25 फीसदी और बैंक रेट 4.25 पर बरकरार रखा गया है।

LIVE TV