आम आदमी पार्टी के विधायक ने सीएम योगी पर लगाए झूठे आरोप, FIR हुई दर्ज…

इस वक्त जहां एक तरफ लोग कोरोना वायरस से जंग जीतने में लगे हुए हैं वहीं दूसरी तरफ़ कुछ ऐसे भी हैं जो राजनीति करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. हाल ही में आई खबर के अनुसार , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. उनके खिलाफ नोएडा के सेक्टर 20 थाने में एफआईआर दर्ज की गई.

राघव

वकील प्रशांत पटेल शिकायत के बाद राजेंद्र नगर विधानसभा से आप विधायक राघव चड्ढा के खिलाफ  है. बता दें कि राघव ने ट्वीट कर के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाया था कि वह दिल्ली से पलायन करके उत्तर प्रदेश जा रहे लोगों को पिटवा रहे हैं। नोएडा पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद यह मुकदमा दर्ज किया है।

वर्ल्ड चैम्पियन बॉलर लॉकडाउन के समय में अपना फर्ज निभा रहें है,ICC ने किया सलाम
चड्ढा के खिलाफ धारा 66 आईटी एक्ट व भारतीय दंड विधेयक की धारा 500, 505(2) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। मालूम हो कि राघव चड्ढा आम आदमी पार्टी से बहुचर्चित युवा नेताओं में से एक हैं। वो इस बार हुए विधानसभा चुनावों में दिल्ली की राजेंद्र नगर सीट से जीत हासिल कर विधायक बने। इसके अलावा राघव दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष भी हैं।

 

LIVE TV