आबकारी विभाग की टीम ने नकली देसी शराब बनाने वाले गिरोह का किया भंड़ाफोड़

आबकारी विभाग की टीम ने नकली देसी शराब बनाने वाले गिरोह का भंड़ाफोड़ किया है। बुधवार की रात में टीम ने पीपीगंज इलाके में छापेमारी कर दो अभियुक्‍तों को गिरफ्तार किया। सरगना समेत तीन की तलाश चल रही है। पकड़े गए आरोपितों की निशानदेही पर टीम ने 400 लीटर रेक्टिफाइड स्प्रिट, 946 देसी शराब का ढक्कन, नकली क्यूआर कोड व एक स्‍कूटी बरामद किया। सेक्‍टर दो के आबकारी निरीक्षक राकेश त्रिपाठी ने पीपीगंज थाने में पांच लोगों के खिलाफ साजिश के तहत जालसाजी कर अपमिश्र शराब बनाने का केस दर्ज कराया है।

नकली शराब बनाने का सामान बरामद

आबकारी निरीक्षक राकेश त्रिपाठी को बुधवार की रात में सूचना मिली कि पीपीगंज कस्‍बे का रहने वाला जयसिंह नकली देसी शराब की सप्‍लाई करता है। स्‍कूटी में नकली क्‍यूआर कोड़, देसी शराब का ढक्‍कन लेकर वह चिलुआताल के मजनू चौराहा जा रहा है। सूचना के आधार पर आबकारी निरीक्षक ने रामसिंह को जंगल कौडि़या में स्‍कूटी समेत पकड़ लिया। तलाशी लेने पर देसी शराब का ढक्‍कन, नकली क्‍यूआर कोड मिला। जयसिंह ने बताया कि पीपीगंज के बगहीभारी के रहने वाले बबलू ने यह सामान दिया है जिसे वह मजनू चौराहे पर रहने वाले संतोष कुमार को देने जा रहा था । उसकी  निशानदेही पर आबकारी विभाग की टीम ने बबलू के घर छापा डाल उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर घर के अंदर छिपाकर रखा गया 400 लीटर  रेक्टिफाइड स्प्रिट मिला। पूछताछ करने पर बबलू ने बताया है कि भटहट के रहने वाले जगदीश गुप्ता व सोनू यादव उसे रेक्टिफाइड स्प्रिट सप्लाई करते हैं। आबकारी निरीक्षक राकेश त्रिपाठी ने बताया कि जयसिंह, बबलू, जगदीश, सोनू और संतोष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। फरार आरोपितों की तलाश चल रही है। 

जगदीश है गिरोह का सरगना 

गुलरिहा के भटहट का रहने वाला जगदीश गुप्‍ता ही नकली देसी शराब बनाने वाले गिरोह का सरगना है। जयसिंह, बबलू और सुनील उसके लिए काम करते हैं। छानबीन में पता चला कि जगदीश ने शाहपुर क्षेत्र में नकली शराब बनाने की फैक्‍ट्री व गोदाम बनाया है। स्‍थान के बारे में उन्‍हें जानकारी नहीं है। नकली देसी शराब गोरखपुर के अलावा देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज और बिहार भेजी जाती है। 

बंटी-बबली ब्रांड की नकली शराब बनाते थे 

आरोपितों के कब्‍जे से मिला नकली देसी शराब का ढक्‍कन व क्‍यूआर कोड आइजीएल गीडा में बनने वाले बंटी-बबली ब्रांड का है। पिछले एक साल से यह गिरोह नकली देसी शराब बना रहा था। देसी शराब के कई दुकानदार भी इस गिरोह से जुड़े हैं। जगदीश व सोनू की गिरफ्तारी के बाद इसका पर्दाफाश होगा।

LIVE TV